Contents
नए वैरिएंट के मामले 55 हजार के पार पहुंचे
Covid 19 new Covid variant KP-3 : फिलहाल जापान में कोविड का नया वेरिएंट केपी.3 लोगों की जिंदगी पर मुसीबत बन रहा है। पिछले कुछ हफ्तों में इस वेरिएंट से संक्रमण दर तेजी से बढ़ रही है और जापान में कोरोना की 11वीं लहर का खतरा मंडरा रहा है। जापान ही नहीं बल्कि अमेरिका में भी पिछले महीने कोरोना के नए वेरिएंट एफएलआईआरटी के मामलों में उछाल आया है।
जापान में नए वेरिएंट के मामले अब 55 हजार के पार पहुंच गए हैं। दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ। अनिल बंसल ने कहा कि कोविड का नया वेरिएंट ज्यादा संक्रामक है। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक जापान में लोगों को संक्रमित करने वाला वेरिएंट केपी.3 ज्यादा संक्रामक है। जिससे वहां के अस्पतालों के बेड फुल हो गए हैं और नई लहर की संभावना बढ़ गई है।
क्या यह वेरिएंट भारत में फैल सकता है?
डॉक्टरों का कहना है कि कोविड का कोई भी वेरिएंट लोगों द्वारा एक देश से दूसरे देश में फैल सकता है। शुरुआत में कोविड चीन के वुहान में शुरू हुआ और धीरे-धीरे पूरी दुनिया में फैल गया। हालांकि, भारत में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और नए वेरिएंट से कोरोना की लहर आने की संभावना नहीं है। लेकिन सावधानी बरतनी होगी।