Kailash Vijayvargiya with Chief Minister Vishnudev Sai : दोनों के बीच क्षेत्रीय विकास पर हुई चर्चा
Kailash Vijayvargiya with Chief Minister Vishnudev Sai : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आज उनके निवास कार्यालय में मध्यप्रदेश सरकार के शहरी विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच राज्य और क्षेत्रीय विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
विकास और आपसी सहयोग पर हुई बातचीत
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री साय और मंत्री विजयवर्गीय ने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के आपसी सहयोग, शहरी विकास, अधोसंरचना, और सांस्कृतिक संबंधों पर चर्चा की। दोनों ही नेताओं ने अपने-अपने राज्यों की योजनाओं और विकास कार्यों को साझा करते हुए समन्वय और सहयोग की भावना पर जोर दिया।
पारंपरिक सम्मान के साथ स्वागत
मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री कैलाश विजयवर्गीय का छत्तीसगढ़ की पारंपरिक संस्कृति के प्रतीक शॉल और नंदी भेंटकर आत्मीय स्वागत किया और सम्मानित किया।
अन्य गणमान्यजन भी रहे उपस्थित
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव और छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सलीम राज भी उपस्थित थे। मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसे आपसी संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।
Read More :- JN.1 वैरिएंट: भारत में कोरोना के मामलों में अचानक वृद्धि, 28 मौतें
Watch Now :-किसानों को मोदी सरकार का तोहफा… MSP में बढ़ोतरी! | AGRICULTURE
