Coolie Film ‘Monica’ Song Out: रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कुली’ से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। फिल्म का दूसरा सिंगल सॉन्ग “Monica” 11 जुलाई को रिलीज किया गया और आते ही सोशल मीडिया पर छा गया। इस सॉन्ग में पूजा हेगड़े का ग्लैमरस रेट्रो अवतार, एनर्जी से भरपूर डांस और जबरदस्त एक्सप्रेशन फैंस को बेहद पसंद आ रहे हैं।

Read More: Dhadak 2 Trailer Release: इश्क और जात-पात के टकराव की कहानी, सिद्धांत-तृप्ति की जोड़ी ने मचाई धूम!
पूजा हेगड़े का रेट्रो अंदाज और डांस बना हाईलाइट
गाने में पूजा हेगड़े ने रेड थाई-स्लिट ड्रेस पहनकर शानदार परफॉर्मेंस दी है। उनका लुक 70s-80s के रेट्रो स्टाइल से इंस्पायर्ड है, जिसमें वो हर फ्रेम में छा गई हैं। इंस्टाग्राम पर गाने के वीडियो को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा—
“Monica… मेरी प्यारी Monica! कुली का दूसरा सिंगल अब आउट है, जिसमें @hegdepooja का शानदार अंदाज देखने को मिलेगा।”
View this post on Instagram

स्टारकास्ट में शामिल हैं –
रजनीकांत, नागार्जुन, उपेन्द्र, श्रुति हासन, रेबा मोनिका जॉन, सत्यराज, काली वेंकट, जूनियर एमजीआर और आमिर खान का खास कैमियो।
फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन…
“Monica” सॉन्ग ने इंटरनेट पर फायर मचा दिया है। फैंस ने गाने की तारीफ करते हुए कई शानदार कमेंट किए हैं-
एक ने लिखा कि- ‘The whole world knows about Pooja But Soubin’s energy is unbelievable !!❤❤
Song is an absolute treat to watch !’, एक ने लिखा कि- Soubin sir just killed it by his dance 💣, एक ने लिखा कि- When Pooja dances, the screen catches fire! 🔥,एक ने लिखा कि- “हमारे रॉकस्टार रजनीकांत के लिए एक और हिट गाना, एक ने लिखा कि- “वाह! क्या लुक है पूजा का!”


सॉन्ग में क्या खास है?
रेट्रो म्यूजिक बीट्स, दमदार कोरियोग्राफी, पूजा हेगड़े का ग्लैमरस लुक और शानदार डांस, थलाइवा स्टाइल का तड़का। इसमें एक्ट्रेस का जबरदस्त डांस, रेट्रो स्टाइल और शानदार म्यूजिक ने इसे ट्रेंडिंग बना दिया है।


कब रिलीज होगी ‘कुली’?
लोकेश कनगराज द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म ‘कुली’ 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को सन पिक्चर्स के कलानिधि मारन ने प्रोड्यूस किया है।


