मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की फोटो को घुटने पर रखकर कुछ लिखने का फोटो वायरल होने के बाद मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल का बयान सामने आया है।
मंत्री दिलीप जायसवाल ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी महाठोंगी पार्टी है, जो केवल दिखावा करती है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के लोग डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर सिर्फ रोते हैं।” मंत्री ने यह भी कहा कि जीतू पटवारी वीडियो में बाबा साहेब का अपमान करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
