champions trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मे संजू सैमसन को टीम इंडिया के लिये नहीं चुना गया जिसको लेकर उनके प्रशांसकों मे BCCI और चयन समिति के प्रति काफ़ी असंतोष देखने को मिल रहा है l इस बीच हेड कोच गौतम गंभीर का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है जिसमे वो कह रहे हैं की सैमसन अगर भारत के लिये नहीं खेलते हैं तो ये उनका नहीं बल्कि टीम इंडिया का नुकसान है.
Womens Under 19 T-20: वर्ल्ड कप का आगाज आज से
champions trophy 2025:चयनकर्ताओ का उनका ना चुनना आश्चर्यजानक है क्योंकि सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने पिछले वन डे मैच मे शतक लगाया था और वन डे मे उनका औसत 56.66 और स्ट्राइक रेट 99.60 है लेकिन इस प्रदर्शन के बावजूद भी टीम इंडिया मे चयन के लिये उन्हें हमेशा की तरह नज़र अंदाज़ कर दिया गया.
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिये भारतीय टीम का ऐलान
champions trophy 2025: साल 2020 मे गौतम गंभीर का दिया हुआ एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने कहा था की अगर संजू सैमसन भारत के लिये नहीं खेलते हैं तो ये उनका नहीं बल्कि देश का नुकसान है l मुझे उम्मीद है कि संजू सैमसन का उसी तरह समर्थन किया जायेगा जिस तरह रोहित शर्मा और विराट कोहली का समर्थन गया है l आप एक ऐसी
प्रतिभा को खो रहे हैं जो शायद भविष्य का नंबर 1 बल्लेबाज हो.
National Sports Award Ceremony: देश के खिलाडियों को मिला राष्ट्रपति से सम्मान
champions trophy 2025: हालांकि सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी सामने आई है की टीम इंडिया मे विकेटकीपर की जगह के लिये संजू सैमसन और ऋषभ पंत को लेकर चयन समिति की बैठक मे बहस भी हुई थी l गंभीर सैमसन को टीम इंडिया मे शामिल करना चाहते थे लेकिन अजित अगरकार और रोहित शर्मा ऋषभ पंत का चयन चाहते थे जिस कारण संजू
टीम इंडिया मे स्थान नहीं बना पाए.
