Controversy in Pradeep Mishra’s story: कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में बवाल हो गया. जब टेंट वाला चलती कथा में तम्बू उखाड़ने पहुंचा. मामला इतना बढ़ गया कि, खुद एएसपी को मोर्चा संभालना पड़ा.

एएसपी को मोर्चा संभालना पड़ा
खबर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नगपुरा गांव से सामने आई है. जहा टेंट वाले का आरोप है कि आयोजन समिति ने उसस 1.15 करोड़ में डील की थी, लेकिन सिर्फ 25 लाख ही थमाए और बाकी के रुपए देने में आनाकानी करने लगे.
Controversy in Pradeep Mishra’s story: बाकी के रुपए देने में आनाकानी करने लगे
जिसके बाद कर्मा टेंट हाउस के संचालक नरेन्द्र कुमार साहू ने कहा कि.. जितनी रकम अब तक मुझे थमाई गई उससे तो मेरा ट्रांसपोर्ट का खर्च भी नहीं निकला. इसी कारण टेंट उखाड़ने आना पड़ा.
इसी कारण टेंट उखाड़ने आना पड़ा

बता दें की विवाद बढ़ता देख एएसपी पद्मश्री, हेम प्रकाश नायक ने मोर्चा संभाला और आयोजक व संचालक के बीच समझौता करवाते हुए टेंट-तम्बू जस का तस लगे रहने दिया गया.
उखड़ता तो भगदड़ जैसी स्थिति बन सकती थी
एएसपी का कहना था कि अगर टेंट-तम्बू चलती कथा में उखड़ता तो भगदड़ जैसी स्थिति बन सकती थी.
बता दें कि यहां प्रदीप मिश्रा की कथा 17 से 21 दिसम्बर तक आयोजित की जा रही है.
किसी भी हालत में टेंट नहीं हटाया जाएगा
Controversy in Pradeep Mishra’s story: वहीं विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा कि.. कथा शुरू होने के बाद किसी भी हालत में टेंट नहीं हटाया जाएगा.
क्योंकि इससे भगदड़ जैसी गंभीर स्थिति बन सकती है. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश दी और फिलहाल टेंट हटाने पर रोक लगा दी।
