Contents
स्वास्थ विभाग की टीम गांव पहुंची
contaminated water: छिंदवाड़ा के पांढुर्णा जिले के बोरपानी गांव में दूषित पानी पीने से दो लोगों की मौत हो गई.जबकी 30 लोगों की तबीयत खराब है. उल्टी-दस्त से हालत बिगड़ने पर मरीजों को एंबुलेस से लाकर सिविल अस्पताल में भर्त कराया गया है.
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
दो की मौत,30 बीमार
पांढुर्णा जिले के बोरपानी गांव बुधवार की सुबह 16 लोगों तबीयत बिगड़ने पर एम्बुलेंस से पांढुर्णा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब तक 30 मरीजों को भर्ती किया जा चुका है। बीएमओ डॉ. दीपेंद्र सलामे ने बताया, उल्टी-दस्त के कारण देवाची उईके और झनका बाई धुर्वे की मौत हुई है। बाकी का इलाज जारी है।
contaminated water: दूषित पानी पीने से बिगड़ी तबीयत
ग्रामीणों ने बताया, गांव के लोग नदी के पास ट्यूबवेल से पानी पीते हैं। कुछ दिन से ट्यूबवेल से दूषित पानी आ रहा है। हो सकता है इसी पानी को पीने के कारण सभी की तबीयत बिगड़ी।जिसके बाद हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर शिविर लगाया है और लोगों की जांच की जा रही है.वही जिस पानी को पीने से लोगों की तबीयत बिगड़ी उसके सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए है.