Contaminated water in Indore’s Bhagirathpura: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के भगीरथपुरा में दूषित पानी से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है..

और 200 से ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। इसके बावजूद नगर निगम की संवेदनहीनता चरम पर है.
क्योकी जिस इलाके में गंदे पानी ने लोगों की जान ले रहा है, उसी इलाके में नगर निगम अब भी टैंकरों से वही गंदा पानी बांट रहा है.. जिससे लोगों की जान को खतरा बना हुआ है.
यह पानी किसी भी हालत में पीने योग्य नहीं

ये वीडियो नगर निगम द्वारा भेजे गए टैंकर का है. जिसमें जंग लगा हुआ हैं. और उनमें भरा पानी पीने लायक तो दूर, छूने लायक भी नहीं है.
Contaminated water in Indore’s Bhagirathpura: लेकिन लोगों को मजबूरी में वही पानी इस्तेमाल करना पड़ रहा है, क्योंकि उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है.
टैंकर के अंदर जमा पानी बेहद गंदा था

जब टीम उस स्थान पर पहुंची, जहां से भगीरथपुरा में पानी सप्लाई करने वाले टैंकर खड़े किए गए थे, तो हालात और भी चौंकाने वाले निकले. टैंकर के अंदर जमा पानी बेहद गंदा था.
सीधे तौर पर लोगों की जान से खिलवाड़
बड़ा सवाल यह है कि.. 16 से मौतों के बाद भी नगर निगम ने सबक क्यों नहीं लिया? क्या लोगों की जान की कोई कीमत नहीं?
जिस पानी से पहले ही कई परिवार उजड़ गए. उसी गंदे पानी को टैंकरों के जरिए दोबारा लोगों तक पहुंचाया जा रहा है.
Contaminated water in Indore’s Bhagirathpura: वहीं दूसरी तरफ नगर निगम की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही। यह सिर्फ अव्यवस्था नहीं, बल्कि सीधे तौर पर लोगों की जान के साथ किया जा रहा खिलवाड़ है.
