Contaminated water in Bhagirathpura: इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से 18 लोगों की मौत हो चुकी है.. जिसके बाद लोग अब डरे-सहमे हुए हैं.

बता दें की इलाके में बड़ी संख्या में बोरिंग का यूज बंद कर दिया है. और रहवासी टैंकरों और आरओ के पानी पी रहे है.
साथ ही अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या में कमी नजर आई है. अब तक 429 लोग भर्ती हुए थे. जिनमें से 330 डिस्चार्ज हो चुके हैं. और अब सिर्फ 99 मरीज ही एडमिट हैं.
हालांकि, अस्पतालों में मरीजों की संख्या में कमी जरूर आई है, लेकिन चिंता की बात ये है की ICU में मरीजों की संख्या पहले की तुलना में बढ़ी है.
Contaminated water in Bhagirathpura: अब ICU में 16 मरीज हैं. इनमें से 3 वेंटिलेटर पर हैं..
जानकारी के अनुसार.. महिला कांग्रेस पूरे प्रदेश में एक साथ प्रदर्शन करेगी.

MP महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रीना बौरासी सेतिया ने बताया कि.. पूरे प्रदेश में एक साथ कैंडल मार्च निकालेंगे.


कलेक्टर और निगम कमिश्नर रोज कर रहे निरीक्षण
कलेक्टर शिवम वर्मा और नगर निगम कमिश्नर क्षितिज सिंघल ने बुधवार को भी भागीरथपुरा क्षेत्र की बस्तियों और कॉलोनी का निरीक्षण किया..
इस दौरान सीवरेज और नर्मदा पाइपलाइन के लीकेज सुधार के कामों का जायजा लिया और दिशा निर्देश दिए.
स्थानीय रह वासियों से भी वाटर सप्लाई को लेकर जानकारी ली गई।
अनाउंसमेंट किया जा रहा है कि.. पानी के सप्लाई दौरान घर की नर्मदा लाइन की टोटी को बंद ही रखें, पानी का इस्तेमाल ना करें.
भागीरथपुरा पानी की टंकी से क्लोरीनेशन वाटर सप्लाई की टेस्टिंग आज फिर की जाएगी.
Contaminated water in Bhagirathpura: जानिए क्या है कोबो टूल
दरअसल, कोबो टूल एक ऑनलाइन मोबाइल एप है. इससे भागीरथपुरा के हर घर का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार किया. किस घर में बीमारी की गंभीरता ज्यादा थी, कितने सदस्य बीमार थे, पानी को साफ रखने को लेकर उनकी जानकारी सहित कई प्रश्न किए गए. –
