गंदे पानी से मौतों के खिलाफ कांग्रेस की न्याय यात्रा
इंदौर के भागीरथपुरा में गंदे पानी के कारण 21 लोगों की मौत के बाद कांग्रेस ने इसे जन से जुड़ा सियासी मुद्दा बना लिया है. कांग्रेस ने बड़ा गणपति चौराहा से राजवाड़ा तक न्याय यात्रा निकाली. जिसमे महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महापौर और बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की।
कांग्रेस की रही ये मांगे
कांग्रेस ने मांग की, पीड़ित परिवारों को एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए. साथ ही इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हो. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घंटा-मंत्री मुर्दाबाद के नारे भी लगाए है.न्याय यात्रा में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी हरीश चौधरी, अजय सिंह सहित प्रदेश के तमाम कांग्रेस नेता शामिल हुए.
इंदौर में पार्षद से लेकर संसद तक बीजेपी का कब्जा-दिग्विजय
न्याय यात्रा में दिग्विजय सिंह ने कहा कि इंदौर में पार्षद से लेकर संसद तक पूरी तरह बीजेपी का कब्जा है। यह लंबी लड़ाई है और इसके लिए हमें घर-घर जाकर लोगों से चर्चा करनी होगी। वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि, कहीं जगह पर आज हिंदू सम्मेलन हो रहा है, तो पहले सरकार हिंदुओं को बचाए तो सही।
जिम्मेदारों पर हत्या का मुकदमा हो- नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि, कांग्रेस इंदौर की जनता के साथ खड़ी है। इंदौर की जनता को स्वच्छ पानी, साफ सड़कें और बोरिंग का साफ पानी चाहिए भागीरथपुरा में हुई घटना के बाद सरकार मौतों के आंकड़े छुपाने की कोशिश कर रही है.
अबतक 21 की मौत
अब तक इस घटना में 21 लोगों की मौत हो चुकी है। इस मामले में जिम्मेदार लोग कातिल हैं और उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए.कांग्रेस शहर को 8 साल से लगातार सबसे साफ-सुथरा शहर माना जाता था, वहां भागीरथपुरा में गंदे पानी की वजह से कई परिवारों की मौत हो गई. हम सभी मिलकर इस लड़ाई को जारी रखेंगे।
