Reporter- सोनू सक्सेना
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में की गई टिप्पणी के विरोध में भोपाल जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को पैदल मार्च निकाला। कांग्रेस ने भोपाल ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनोखी पटेल के नेतृत्व में स्थानीय अंबेडकर पार्क स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फिर बस चौराहा से होते हुए एसडीएम कार्यालय तक पैदल मार्च किया।
इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अवनीश भार्गव, पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा सहित कई अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। पैदल मार्च के बाद कांग्रेस ने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
