Contents
राहुल गांधी पर केस दर्ज होने पर जताया विरोध
हंगामे के बीच कार्यवाही स्थगित
MP Assembly: मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शून्य काल के दौरान विपक्षी विधायकों ने संसद में धक्कामुक्की और राहुल गांधी पर केस दर्ज होने का मामला उठाया। सत्ता पक्ष के विधायकों ने इसका विरोध किया। दोनों ओर से शोर-शराबे और हंगामे के चलते कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई।
MP Assembly: संविधान की प्रतियां लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेसी
इससे पहले कांग्रेस विधायक आज संविधान की प्रतियां लेकर विधानसभा पहुंचे। वे तीन दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान का विरोध जता रहे थे।
MP Assembly: राहुल गांधी पर केस दर्ज करने का विरोध
नेत प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा- बीजेपी द्वारा संविधान का अपमान किया जा रहा है। संविधान निर्माता अंबेडकर जी के बारे में गलत शब्द कहे गए। मोदी और शाह ने अभी तक माफी नहीं मांगी। राहुल गांधी और खड़गे जी जब इस बारे में बात कर रहे थे तो बीजेपी सांसदों ने धक्का-मुक्की की। उन पर झूठा केस लगाया। हमारी मांग है कि टिप्पणी के लिए शाह माफी मांगें और राहुल जी पर दर्ज झूठा प्रकरण वापस लिया जाए।