एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए धक्का-मुक्की

MP NEWS: इंदौर में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानू चिब के स्वागत में कांग्रेसियों के बीच बार धक्का-मुक्की की स्थिति बनी। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को कार में बैठाने को लेकर पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े और मप्र यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मितेंद्र सिंह भी आपस में भिड़ गए।
MP NEWS: राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने भिंड़ें कांग्रेसी
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को कार में बैठाने को लेकर पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े और मप्र यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मितेंद्र सिंह भी आपस में भिड़ गए। पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े दिल्ली से उदय भानू चिब के साथ इंदौर आए थे। वह इंदौर से शाजापुर जा रहे चिब को अपनी कार से ले जाना चाहते थे। लेकिन प्रोटोकॉल के तहत उन्हें मप्र यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह की कार में जाना था। बताया जा रहा है कि यूथ कांग्रेस अध्यक्ष चिब आखिर में किसी अन्य कार में बैठकर शाजापुर गए। हालांकि, जिस कार में चिब गए उसे विपिन वानखेड़े चला रहे थे।
MP NEWS: शाजापुर मशाल यात्रा में हुए शामिल
शाजापुर में मशाल यात्रा में हुए शामिल शाजापुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब पहुंचे। दोनों नेता यहां मशाल यात्रा में शामिल हुए। किसानों को बिजली एवं खाद उपलब्ध कराने, युवाओं को रोजगार देने व महिलाओं की सुरक्षा सहित कई मुद्दों को लेकर ये यात्रा निकाली गई।
