Congress Vidhayak Fool Singh: मध्यप्रदेश के भांडेर शहर से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का महिलाओं और बलात्कार को लेकर एक शर्मनाक बयान सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायक फूल सिंह बरैया के ‘पुण्य और सुंदरता’ वाले दावे को लेकर राहुल गांधी से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है।
राहुल गांधी के इंदौर दौरे से ठीक पहले कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का शर्मनाक बयान से देश की सियासत गर्मा गई है। इस पर मध्यप्रदेश के सीएम मोहन और केंद्रीय मंत्री ने तीखा प्रहार किया है।
आखिर फूल सिंह बरैया के बयान से क्यों छिड़ा विवाद?
विधायक फूल सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान बलात्कार को लेकर एक दावा किया है, उन्होंने कहा कि -‘इंडिया में सबसे ज्यादा रेप शेड्यूल कास्ट, शेड्यूल ट्राइब और मोस्ट ओबीसी से होता है। रेप की थ्योरी ये है कि कोई भी…कैसे भी दिमाग का व्यक्ति रास्ते में जा रहा है, अति सुंदर लड़की को देखकर किसी का भी दिमाग खराब हो सकता है। तो रेप हो सकता है। आदिवासियों में, एससी में कौन सी अति सुंदर स्त्री है? मोस्ट ओबीसी में ऐसी स्त्रियां, सुंदरियां हैं? क्यों होता है बलात्कार, क्योंकि उनके धर्म ग्रंथों में इस तरह के निर्देश दिए गए हैं? ‘
उन्होंने आगे कहा कि-
“धर्मग्रंथों में लिखा है कि (बरैया कुछ जातिसूचक नामों का उल्लेख करते हैं) इन जातियों के साथ सहवास करने से यह तीर्थ का फल मिलेगा। वो तीर्थ करने नहीं जा सकता तो ये विकल्प दिया गया है कि इन वर्गों की औरतों को घर बैठे पकड़कर सहवास कर दो तो वह फल मिल जाएगा। क्या कोई तैयार हो जाएगा इसके लिए? तो फिर अंधेरे, उजाले में पकड़ने की कोशिश करेगा।
एक व्यक्ति एक महिला का कभी रेप नहीं कर सकता। यदि वह सहमत नहीं है तो नहीं करेगा? चार महीने, दस महीने और एक साल की बच्चियों के साथ रेप क्यों होते हैं? उसके ऑर्गेन्स रेप के लिए तैयार हैं क्या? नहीं… उसे दिखाई देता है इस जाति की महिला के साथ, लड़की के साथ रेप करूंगा तो मुझे वो फल मिलेगा।”
सीएम मोहन यादव का विधायक पर फूटा गुस्सा
मीडिया एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, CM मोहन यादव ने इस बयान के बाद फूल सिंह बरैया पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि- “समाज में विद्वेष फैलाने वाले बयान देकर फूल सिंह बरैया ने अक्षम्य अपराध किया है. अगर राहुल गांधी के मन में समाज के अन्य वर्गों के लिए सम्मान है, तो वे तुरंत अपने विधायक को सस्पेंड करें और पार्टी से बाहर निकालें।”

शिवराज सिंह का बरैया पर तीखा प्रहार
मीडिया एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, शिवराज सिंह ने विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि- “बेटियां मेरे लिए देवियां हैं, हम उन्हें जातियों और समाज में बांट कर नहीं देख सकते। हमारे यहां परंपरा से मां दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती का रूप बेटियों को माना गया है।”
आगे कहा कि-
‘किसी भी नेता को बेटियों पर ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।’
