पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने आज दोपहर 12 बजे रायपुर स्थित राजीव भवन में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई, जिसमें पार्टी ने आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया।बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, और कांग्रेस के सभी पूर्व मंत्री, विधायक एवं वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी ने भाजपा और ईडी पर गंभीर आरोप लगाए।
प्रियंका गांधी का बयान: “ED की कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित”
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को “राजनीतिक प्रतिशोध” करार दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा:”भूपेश बघेल जी विधानसभा में जंगलों की लूट और अडानी को दिए गए क्षेत्रों को लेकर बड़ा खुलासा करने वाले थे। भाजपा सरकार ने पेसा कानून और NGT के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए जंगल समर्पित कर दिए। इसी को रोकने के लिए आज सुबह ईडी ने उनके घर छापा मारा और उनके बेटे को गिरफ्तार किया।”प्रियंका ने आगे कहा, “हर कांग्रेस कार्यकर्ता भूपेश बघेल के साथ मजबूती से खड़ा है। भाजपा जितना दबाव बनाएगी, उतनी सच्चाई और तेज़ी से सामने आएगी।”
ED का आरोप: शराब घोटाले में 1000 करोड़ से अधिक की मनी लॉन्ड्रिंग
प्रवर्तन निदेशालय ने चैतन्य बघेल को शराब घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्हें इस घोटाले से 16.70 करोड़ रुपए की ब्लैक मनी प्राप्त हुई, जिसे उन्होंने रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में निवेश कर सफेद किया।ईडी ने शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार कर रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 22 जुलाई तक 5 दिन की रिमांड पर भेजा गया है।
ईडी का दावा: 1000 करोड़ की रकम का हेरफेर चैतन्य के जरिए
ईडी की रिमांड एप्लीकेशन में चौंकाने वाले आरोप हैं:शराब कारोबारी लक्ष्मीनारायण बंसल उर्फ पप्पू ने बताया कि उन्होंने और चैतन्य ने मिलकर 1000 करोड़ रुपए की ब्लैक मनी को संभाला।कैश की व्यवस्था अनवर ढेबर द्वारा की गई, जो दीपेन चावड़ा को पहुंचाया गया।उस पैसे में से 100 करोड़ रुपए नकद केके श्रीवास्तव को चैतन्य बघेल के निर्देश पर दिए गए।व्हाट्सएप चैट और बयानों में कई नाम सामने आए हैं जिनकी जांच जारी है।
कांग्रेस का पलटवार: विपक्ष को दबाने का प्रयास
कांग्रेस का कहना है कि यह पूरी कार्रवाई राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित है। पार्टी का आरोप है कि भाजपा सरकार विधानसभा में उठने वाले असहज मुद्दों को दबाने, और भूपेश बघेल की आवाज़ को शांत करने के लिए ईडी का दुरुपयोग कर रही है।भूपेश बघेल ने खुद कहा:“हम लड़ेंगे, झुकेंगे नहीं। छत्तीसगढ़ की जनता जानती है कि ये कार्रवाई किसके इशारे पर हो रही है। मैं और मेरी पार्टी सच्चाई के साथ खड़ी है।”

