Commonwealth Games 2030: कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी करने का मौका भारत को मिला है। अहमदाबाद में कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 का आयोजन किया जाएगा।
Read More: IND vs SA ODI 2025: RO-KO की जोड़ी एक बार फिर दिखेगी मैदान में! जानिए मैच का पूरा शेड्यूल..
भारत लंबे समय से कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की रेस मे दौड़ रहा था, हालांकि इस दौड़ में भारत सबसे आगे था। आखिरकार अब भारत को CWG 2030 की मेजबानी करने का असर मिल ही गया।
Commonwealth Games 2030: 2010 में भी भारत ने CWG की की थी मेजबानी
2030 से पहले 2010 में भी भारत कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी कर चुका है। तब इस इवेंट का आयोजन दिल्ली में किया गया था। उस दौरान सभी एथिलीट्स ने काफी दमदार प्रदर्शन किया था और भारत ने 38 गोल्ड मेडल अपने नाम किए थे और सभी मेडल की बात करे तो 101 मेडल जीतकर भारत ने दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई थी।
भारत 1951 और 1982 में एशियन गेम्स की भी मेजबानी कर चुका है।

किन मल्टी स्पोर्ट्स की मेजबानी कर चुका भारत
1951 और 1982 में एशियाई गेम्स का आयोजन नई दिल्ली में किया गया था। वहीं 2003 में एफ्रेो एशियन गेम्स की मेजबानी हैदराबाद में की थी। 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी भारत ने की और इसका आयोजन नई दिल्ली में की थी।
CWG की मेजबानी से क्या होगा?
कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन सभी देशो के लिए बेहद खास होता है, क्योकि इसकी मेजबानी केवल खेल के आयोजन से जरुरी नहीं हैं, बल्कि इससे देश की इंटरनेशनल रेप्यूटेशन, विकास क्षमता, इंफ्रास्ट्रक्चर और विजन का भी प्रतीक माना जाता है।
9 देश कर चुके मेजबानी
अब तक कॉमनवेल्थ गेम की मेजबानी- ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, भारत, इंग्लैंड , न्यूजीलैंड समेत 9 देश कर चुके हैं। सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार 1938, 1962. 1982, 2006, 2018 मेजबानी की। कनाडा ने 4 बार 1930, 1954, 1978, 1994 मेजबानी की। इंग्लैंड ने 3 बार 1934, 2002, 2022 में मेजबानी की। न्यूजीलैंड ने 3 बार 1950, 1974, 1990 में मेजबानी की।
वहीं वेल्स 1 बार 1958, जमैका 1 बार 1966, मलेशिया 1 बार 1998, भारत ने 1 बार 2010 मेजबानी की थी।
क्या है कॉमनवेल्थ गेम्स का इतिहास
कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत कानाडा के हैमिल्टन शहर से 1930 मे हुई। इसका नाम ब्रिटिश एम्पायर गेम्स था, फिर साल 1978 में इसका नाम ‘कॉमनवेल्थ गेम्स’ कर दिया गया। यह मल्टी स्पोर्ट्स इंटरनेशनल का आयोजन है, जिसमें ब्रिटिश शान वाले देशों के प्लेयर्स पार्टीसिपेट करते है।
बता दें कि, 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन को पूरे 100 साल हो जाएंगे।
कई दिग्गज नेताओं ने दी कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी करने के मौके पर बधाई
📣The 2030 Commonwealth Games will be hosted by Amdavad, India!!
At the Commonwealth Sport General Assembly in Glasgow, Commonwealth Games Northern Ireland was delighted to support the awarding of hosting rights for the 2030 Games to the city of Amdavad, India! pic.twitter.com/SDV3esnp1C
— Commonwealth Games Northern Ireland (@GoTeamNI) November 26, 2025
The 2030 Commonwealth Games coming to Bharat is a milestone shaped by PM @narendramodi Ji’s vision, planning and passion for Indian sports.
With the spirit of Vasudhaiva Kutumbakam, we welcome the world to experience the strength of Bharat. pic.twitter.com/HjuzAQ9ya4— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) November 26, 2025
Great news. India shall host the Commonwealth Games in 2030. Prime Minister @narendramodi had consistently promoted games/sports. As CM, he had commenced the Khel Mahakumbh in Gujarat. From 2014, the Target Olympic Podium Scheme(TOPS) helped train athletes. Congratulations India. pic.twitter.com/0XAprcTzEZ
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) November 26, 2025
