Coldplay: इन दिनों जो कोल्डप्ले ने INDIA में बवाल मचाया हुआ है। Coldplay बारे में तो आपने भी सुन ही लिया होगा। कोल्डप्लेड बैंड का जुनून लोगों के सिर पर ऐसा चढ़ा कि इंटरनेट की पूरी दुनिया ही हिली हुई है। आलम ये है कि भारत का टिकट प्लेटफॉर्म का तो कुछ देर के लिए डिब्बा ही गोल हो गया।
Contents
नहीं मिल रही टिकट
अगले साल 18, 19 और 21 जनवरी को मुंबई में कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट होना है। टिकट लेने के लिए लोग बड़ी उम्मीदों के साथ टिकट सेलिंग प्लेफॉर्म पर पहुंचे मगर वहां लोगों की किस्मत ही दगा दे गई। टिकट बेचने वाली वेबसाइट ही क्रैश हो गई। वेटिंगलिस्ट इतनी लबी थी कि लोग बहुत देर तक टिकट के लिए माथापच्ची कर रहे है लेकिन टिकट फिर भी ना मिली।
Read More- Paris Fashion Week: ऐश्वर्या और आलिया ने उड़ाए होश, Photos हुए वायरल
करण जौहर को नहीं मिला टिकट
केवल 30 मिनट के भीतर, ब्रिटिश रॉक बैंड के शो के सभी टिकट बिक गए। हालांकि टिकट की भारी डिमांड को देखते हुए आयोजकों ने भी दो की बजाय तीन शो करने का ऐलान कर दिया है। टिकटों की ऐसी लूट मची है कि ब्लैक में टिकट 1-3 लाख रुपये के बिक रहे हैं. फिल्ममेकर करण जौहर जैसे सेलेब्रिटी को कोल्डप्ले का टिकट नहीं मिल सका है। इंडिया में रॉक बैंड को लेकर दिख रही ऐसी दीवानगी पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी रिएक्ट किया है।
Read More- ‘Devara’ रिलीज से पहले बना रही माहौल, जुनियर NTR ने बनाया रिकॉर्ड
Coldplay: अखिलेश यादव ने क्या कहा?
अखिलेश ने X पर लिखा- म्यूजिकल कॉन्सर्ट की एडवांस बुकिंग को लेकर देश भर में जो बवाल मचा हुआ है, वो चिंतनीय है। बुकिंग खुलते ही कुछ समय में ही सारी टिकटों का बुक हो जाना और फिर उन टिकटों का बीसों-पचासों गुना दाम पर लाखों में, ब्लैक में बेचे जाने की खबर की फैलना शासन-प्रशासन के लिए एक चुनौती है। क्या देश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है, जो इस तरह की धांधली पर रोक लगाए।
धांधली पर मुंबई पुलिस का पोस्ट
मुंबई पुलिस ने Coldplay के कॉन्सर्ट की टिकट ब्लैक में बिके जाने पर पोस्ट जारी किया है। मुंबई पुलिस ने X पर लिखा – अपने टिकट के सपनों को ‘मुसीबत’ में न आने दें। ब्लैक मार्केट से टिकट खरीदना या बेचना आपको मुश्किल एडवेंचर पर लेकर जा सकता है। हम सभी ‘स्काई फुल ऑफ़ स्टार्स’ के प्रदर्शन के हकदार हैं।