![mp cold](https://i0.wp.com/nationmirror.com/wp-content/uploads/2024/10/mo-cold.jpeg?fit=300%2C168&ssl=1)
प्रदेश में ला नीना ला रहा कड़ाके की ठंड
Cold knocks in MP:अरब सागर में हलचल और प्रशांत महासागर में ला नीना का प्रभाव मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड लाने की तैयारी में है. एक ओर जहां अरब सागर में बने सिस्टम के बाद अब ला नीना के प्रभाव से जमा देने वाली ठंड की आमद होगी. मौसम विभाग के मुताबिक जल्द ही मध्यप्रदेश में ठंड दस्तक देने वाली है.
Cold knocks in MP:मॉनसून की विदाई के बाद ठंड का अटैक
मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून की विदाई के साथ ठंड का असर बढ़ने लगा है. दिल्ली समेत कई उत्तरी राज्यों में रातें सर्द होने लगी हैं. वहीं इसका असर अब मध्य प्रदेश पर दिखाई देने लगेगा. ठंड को रफ्तार ला नीना के प्रभाव से मिलेगी ही.
Cold knocks in MP:20 अक्टूबर से प्रदेश में ठंड दस्तक
मौसम विभाग के मुताबिक 20 अक्टूबर से प्रदेश में ठंड दस्तक दे देगी. ज्यादातर जिलों में इस दौरान रात का तापमान 20 डिग्री से नीचे गिर सकता है, लेकिन दिन के तापमान में गिरावट नवंबर की शुरुआत से ही देखी जा सकेगी.