टीकमगढ़ सनातन हिंदू एकता पदयात्रा शुक्रवार सुबह करीब 11:00 बजे ओरछा पहुंची। जहां, बागेश्वर धाम के संत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भगवान रामराजा के दर्शन कर धर्म ध्वजा फहराई। इसी के साथ सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का समापन हो गया।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सनातन धर्म में जातिवाद और छुआछूत को समाप्त करने के उद्देश्य से 21 नवंबर को छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम से सनातन हिंदू एकता पदयात्रा की शुरुआत की थी। यह यात्रा नौगांव, अलीपुर, मऊरानीपुर, निवाड़ी और बरुआ सागर होते हुए ओरछा पहुंची, जहां इसका समापन किया गया। इस यात्रा में किन्नर गुरु समेत लाखों श्रद्धालु शामिल हुए।
धर्मपताका फहराई, रामराजा के दर्शन किए
ओरछा पहुंचने पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रामराजा मंदिर में पूजा-अर्चना की और धर्म ध्वजा फहराई। उन्होंने मंदिर प्रांगण में भगवान रामराजा के चरणों में नमन किया और राम नाम का जाप करते हुए लोगों को संबोधित किया। इस यात्रा में देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के साथ-साथ कई फिल्म अभिनेता, राजनेता, साहित्यकार और विशिष्ट व्यक्तित्व शामिल हुए। प्रमुख हस्तियों में फिल्म अभिनेता संजय दत्त, नेता मनोज तिवारी, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश के कुंडा से विधायक राजा भैया समेत मध्य प्रदेश के कई नेता और विधायक शामिल हुए
फूल बरसाकर पदयात्रा का किया स्वागत
शुक्रवार सुबह जब पदयात्रा ओरछा में पहुंची तो राम नाम के जयघोष से पूरा शहर गूंज उठा स्थानीय लोगों ने जगह-जगह फूल बरसाकर पदयात्रा का स्वागत किया। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में लाखों श्रद्धालु रामराजा मंदिर पहुंचे। ध
