माफिया का सपा से संबंध
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हर माफिया के संबंध समाजवादी पार्टी से हैं। जिनको STF ने उठाया है उसके संबंध सपा से हैं, आगे भी सपा से उसके रिश्ते निकलेंगे। जांच करने के बाद इस पूरे मामले में समाजवादी पार्टी का कनेक्शन सामने आएगा।

CM Yogi Codeine Cough Syrup Case: मामले में कार्रवाई जारी – CM
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोडीन NDPS के अंतर्गत आने वाली औषधि है, इसका गम्भीर खांसी में उपयोग होता है, उसका कोटा/आवंटन सेंट्रल नारकोटिक्स तय करता है। इसकी नशीले पदार्थ के रूप में यूज होने की शिकायत हुई है, FSDA ने इसे NDPS के दायरे में लाया है। इस मामले में कार्रवाई जारी है। इस मामले में FSD, यूपी पुलिस,STF कार्रवाई कर रही है। अवैध तस्करी पकड़ी गई है और इसमें बड़ी गिरफ्तरी हुई।
24 दिसंबर तक चलेगा शीतकालीन सत्र
CM Yogi Codeine Cough Syrup Case: बता दे कि, उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज यानी 19 दिसंबर से शुरू हो गया है, यह 24 दिसंबर तक चलेगा। सीएम योगी ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए तैयार है। सरकार विकास से जुड़े हुए मुद्दों पर सकारात्मक रूख रखती है। सत्र को सही से चलाने के लिए हमें सभी दलों के सहयोग की अपेक्षा है।
