सुपरवाइजर निलंबित
इसके बाद नगर आयुक्त ने इस मामले में सुपरवाइजर अरविंद कुमार को निलंबित कर दिया। अरविंद पर पूरे इलाके में नगर निगम से जुड़े कामों की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी थी।
बता दे कि, मुख्यमंत्री जब लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे थे, उसी समय यह घटना हुई। चंद सेकंड की इस चूक ने VVIP मूवमेंट की तैयारियों को कटघरे में खड़ा कर दिया। जब सीएम का काफिला रुका तो उनकी कार से पहले सांसद रवि किशन उतरे, फिर सीएम योगी।

CM Yogi security lapse cow: CM के पास आई गाय
इसी दौरान गाय दौड़ती हुई सीएम की कार के पास पहुंच गई। वह CM की तरफ बढ़ रही थी। यह देखकर सुरक्षा में तैनात 15 जवान अलर्ट हो गए, और गाय को घेरकर रोका और दूसरी तरफ भगा दिया। आसपास तैनात पुलिस और प्रशासनिक अमले में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा, हालांकि स्थिति को जल्द ही संभाल लिया गया।
17 दिनों में तीसरी घटना
CM Yogi security lapse cow: नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने जांच के आदेश दे दिए है। निर्देश पर इंटरनल जांच भी शुरू हो गई है, ताकि यह पता लग सके कि सुरक्षा होने के बावजूद गाय अंदर कैसे पहुंच गई।
बता दें कि, VVIP मूवमेंट से पहले पूरे रास्ते और कार्यक्रम स्थल की जांच होती है। पिछले 17 दिनों में CM योगी की सुरक्षा में लापरवाही की यह तीसरी घटना है।
