रक्षाबंधन का पावन पर्व
CM Yogi Rakshabandhan message 2025 श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि पर पूरे देश में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम, स्नेह, विश्वास और सुरक्षा के बंधन का प्रतीक माना जाता है।
प्रदेशवासियों को दी बधाई
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश और देशवासियों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह पर्व समाज में प्रेम, सद्भाव और सुरक्षा के भाव को मजबूत करता है।
read more: साय कैबिनेट के विस्तार में अभी करना होगा इंतजार, विदेश दौरे पर निकले राज्यपाल, 14 अगस्त को वापसी
रक्षासूत्र का गहरा संदेश
सीएम योगी ने कहा कि रक्षासूत्र की नन्ही डोर केवल कलाई नहीं बांधती, बल्कि आत्मा को जोड़ती है। यह भाई-बहन के रिश्ते में अटूट विश्वास और स्नेह का संचार करती है।
मर्यादा और आत्मीयता की गाथा
CM Yogi Rakshabandhan message 2025 मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन को हर युग में मर्यादा और आत्मीयता की अमर गाथा बताया। उन्होंने विश्वास जताया कि यह पर्व सामाजिक एकता और पारिवारिक मूल्यों को और सुदृढ़ करेगा।
