CM Yogi Raised voice for Hindu: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के तहत प्रदेश कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें CM योगी आदित्यनाथ ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पर CM ने कांग्रेस के बाबा साहब का अपमान करने की बात कही।
CM योगी ने कहा कि कांग्रेस ने अंबेडकर का अंतिम संस्कार दिल्ली में नहीं होने दिया था। इस पार्टी ने भारतीय संविधान के निर्माता का स्मारक बनाने तक से मना कर दिया था। इन्हीं लोगों ने बाबा साहब को चुनाव हारने दिया।
वक्फ के नाम पर हजारों एकड़ जमीन कब्जाई
मुख्यमंत्री ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर भी विपक्ष को निशाने पर लेकर कहा कि वक्फ के नाम पर हजारों एकड़ जमीन कब्जाई गई। वक्फ के पास उसका कोई रिकार्ड नहीं है, और अब जब कार्रवाई हो रही है तो कुछ लोग हिंसा भड़का रहे हैं। CM योगी ने पश्चिम बंगाल में वक्फ को लेकर हुई हिंसा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा घर से घसीटकर तीन हिंदुओं की हत्या कर दी गई। UP में आज जो लोग दलित हितैषी होने की बात कहते हैं। इन्हीं के पार्टियों से जुड़े लोगों ने गरीब, वंचितों और दलितों की सबसे ज्यादा जमीनें कब्जा की गई हैं।
‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत लखनऊ में आयोजित प्रदेश कार्यशाला में… https://t.co/Frlnj7GD7C
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 13, 2025
CM Yogi Raised voice for Hindu: ‘हमें हर हिंदू की रक्षा करनी है’
साथ ही CM ने कहा – बांग्लादेश में रहने वाले सभी प्रताड़ित और प्रताड़ित हिंदू दलित हैं। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और TMC में से किसी भी राजनीतिक दल ने बांग्लादेशी हिंदुओं के पक्ष में आवाज नहीं उठाई। केवल BJP ने उनके पक्ष में आवाज़ उठाई। हमें हर हिंदू की रक्षा करनी है।
