
CM Yogi Bayan:
विधानसभा में विपक्षी दलों पर सीएम का प्रहार
CM Yogi Bayan: खबर उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ से है जहां…
यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधानसभा में विपक्षी दलों पर कड़ा प्रहार किया…
बतादें कि महाकुंभ के संदर्भ में विपक्ष द्वारा की गई टिप्पणियों को लेकर सीएम ने तंज कसा और इसे भारत की भावना के खिलाफ करार दिया…
बतादें कि उन्होंने एक सोशल मीडिया यूजर के पोस्ट का हवाला देते हुए कहा कि महाकुंभ में जो लोग अव्यवस्था और भ्रष्टाचार की बातें कर रहे थे…
वे आज भारत की संस्कृति और भावना से खिलवाड़ कर रहे हैं।
सीएम ने पोस्ट पढ़ते हुए कहा…
बतादें कि सीएम ने पोस्ट पढ़ते हुए कहा…
“किसी ने सही कहा है कि महाकुंभ में जिसने जो तलाशा, उसे वही मिला…
गिद्धों को केवल लाश मिली, सूअरों को गंदगी मिली…
संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली…
आस्थावान को पुण्य मिला, सज्जनों को सज्जनता मिली और भक्तों को भगवान मिले।”
read more: घर से 1100KM दूर लगा महाकुंभ,पैदल ही निकल गया ‘शिव भक्त’ शिवलाल
महाकुंभ का विरोध करने वाले वास्तविकता से दूर-सीएम
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह टिप्पणी पूरी तरह से सटीक है…
और यह दर्शाता है कि महाकुंभ का विरोध करने वाले लोग वास्तविकता से दूर थे।
CM Yogi Bayan: सीएम ने आगे कहा कि महाकुंभ ने पूरी दुनिया को भारत की सनातन एकता का संदेश दिया है…
जो पीएम मोदी के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के विजन को पूरी तरह से चरितार्थ करता है…
उन्होंने विश्वास जताया कि भारत हर परिस्थिति में सहयोग देने के लिए तत्पर है, जैसा महाकुंभ में देखने को मिला।
watch now: #satnanews : “एक राष्ट्र,एक चुनाव” सम्मेलनप्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय शामिल