Cm Yogi on Republic Day: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर लखनऊ स्थित आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. जहा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान सीएम योगी ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को संबोधित किया.

Cm Yogi on Republic Day: इसमें हमारे संविधान का महत्वपूर्ण भूमिका
जहा उन्होंने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्पों के अनुरूप प्रत्येक भारतवासी के गौरव, भारत की एकात्मकता और अखंडता के लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए आज हम सब एक नए भारत का दर्शन कर रहे हैं. इसमें हमारे संविधान का महत्वपूर्ण भूमिका है.
अपने संविधान को अंगीकार किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1947 में देश आजाद होता है, उससे पहले भारत के संविधान सभा के निर्वाचन संपन्न हो चुके थे, डॉ. राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में 26 नवंबर 1949 को भारत ने अपने संविधान को अंगीकार किया.
भारत के संविधान का असली संरक्षक अगर कोई
आगे उन्होंने कहा की हर भारतवासी का दयित्व बनता है कि हम अपने संविधान के प्रति श्रद्धा और विश्वास के साथ काम करें. भारत के संविधान का असली संरक्षक अगर कोई है तो भारत का नागरिक है.
पूरी श्रद्धा और समर्पण भाव के साथ कार्य करे
Cm Yogi on Republic Day: सीएम योगी ने आगे कह रहे है की जब भी हम संविधान की मूल भावनाओं का अपमान करते हैं तो हम वास्तव में भारत माता के उन महान सपूतों का, जिनके दम पर ये देश स्वतंत्र हुआ, हम उनका भी अनादर करते हैं. इसलिए हर नागरिक का दायित्व बनता है कि वह पूरी श्रद्धा और समर्पण भाव के साथ कार्य करे.
एक नई ऊंचाइयों पर बढ़ाने में मददगार होगा
सीएम योगी ने कहा कि.. भारत के संविधान को सम्मान देते हुए उन सभी राष्ट्र नायकों को, जिनका एक ही ध्येय था, राष्ट्र प्रथम का भाव. जिसका दस्तावेज भारत के संविधान के रूप में हमारे सामने है. यही वर्तमान के हमारे संकल्पों को देश के संकल्पों को एक नई ऊंचाइयों पर बढ़ाने में मददगार होगा.
