CM YOGI ON MATHURA:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा के बरसाना में कहा कि अयोध्या सुंदर नगरी बन गई है. प्रयागराज सूर्य किरण की चमक रहा है. अब बारी मथुरा की है. इंतजार कीजिए. गंगा मैय्या की तर्ज पर मां यमुना भी अब जल्द निर्मल होंगी.
CM YOGI ON MATHURA:BHOPAL CONVENTION CENTER: राजधानी में बनेगा ‘कन्वेंशन सेंटर’, 50 एकड़ जमीन की तलाश शुरू

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मथुरा के बरसाना में कहा कि.. अयोध्या सुंदर नगरी बन गई है. प्रयागराज सूर्य किरण की चमक रहा है. अब बारी मथुरा की है. इंतजार कीजिए. सीएम योगी बरसाना के रंगोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए थे. मथुरा के बरसाना में आज से रंगोत्सव का शुभारंभ हो गया है. लट्ठमार होली से पहले यहां आज से फूलों की होली शुरू हुई है.
CM YOGI ON MATHURA: बाबा विश्वनाथ का धाम है काशी
इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ के भव्य आयोजन के बाद आज मैं होली की शुभकामनाएं देने और राधा रानी के चरणों में नमन करने बरसाना आया हूं. हमारी ब्रजभूमि भारत के सनातन धर्म की अगाध श्रद्धा की भूमि है और यह हमारा सौभाग्य है कि बाबा विश्वनाथ का धाम काशी, मर्यादा पुरुषोत्तम राम की पावन जन्मभूमि अयोध्या और लीलाधारी श्रीकृष्ण की जन्मभूमि और लीलाभूमि मथुरा, वृंदावन और बरसाना उत्तर प्रदेश में हैं.
CM YOGI ON MATHURA: अयोध्या-काशी के बाद अब मथुरा की बारी
सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या-काशी के बाद अब यमुना मैय्या की बारी है. मैं तो कहने आया हूं कि यमुना मैय्या अब तो दिल्ली में भी राम भक्तों की सरकार आ गई है. ये समझिए गंगा मैय्या की तर्ज पर मां यमुना भी अब जल्द निर्मल होंगी. यह अब बहुत दूर नहीं रहा. उन्होंने आगे कहा कि होली तो दूरियां कम करने का त्यौहार है. कुछ चिंताएं डबल इंजन की सरकार पर छोड़ दीजिए.
