CM Yogi Navami Puja: खबर यूपी के गोरखपुर से है जहां आज प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि पर गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुसार कन्या पूजन किया। मातृ शक्ति के प्रति श्रद्धा ऐर उनके सम्मान के लिए विभिन्न योजनाओं को आगे बढ़ाने वाले प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर नौ दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं के पांव पखार कर उनका पूजन भी किया।
प्रदेश के मुखिया ने निभाई परंपरा
नवमी तिथि के अनुष्ठान के तहत गोरखनाथ मंदिर के अन्न क्षेत्र में आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया ने नौ कन्या कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे और नौ दुर्गा स्वरूपी कन्याओं को तिलक किया साथ ही दुर्वा से अभिषेक किया।

इतना ही नहीं कन्याएओं को माला फहनाई, चुनरी ओढ़ाई,आरती की और श्रद्धापूर्वक भोजन कराकर पुरानी परंपरा के अनुसार कन्याओं को दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद लिया। साथ ही सीएम ने बुटक पूजन भी किया।
पूजन के बाद कन्याओं को कराया गया भोजन प्रसाद
बतादें कि पूजन के बाद प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथों से नौ दुर्गा स्वरूपा कन्याओं को मंदिर की रसोई में बनाया गया ताजा भोजन प्रसाद परोसा। साथ ही बड़ी संख्या में उपस्थित बटुकों को भी भी भोजन कराया गया और उन्हें भी दक्षिणा उपहार के तौर पर दिया गया।

बतादें कि इस दौरान सीएम योगी ने यह भी सुनिश्चित किया कि किसी भी कन्या या बटुक की थाली में भोजन प्रसाद में कोई कमी नहीम होनी चाहिए। मंदिर के व्यवस्था देखने वालों को सीएम ने दिए निर्देश।
कन्या भोज के बाद कार्यक्रम का हुआ समापन
तो वहीं कन्या पूजन के इस पावन अवसर पर काशी से पधारे जगदगुरू स्वामी संतोष दास,सतुआ बाबा गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ समेत कई संत और मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोग मौजूद रहे। कन्या पूजन से पहले सुबह के पूजन सत्र में मंदिर के शक्तिपीठ में मां सिद्धिदात्री की विधिवत पूजा-पाठ हुई।
CM Yogi Navami Puja: यह आयोजन न केवल धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक रहा बल्कि मातृ शक्ति के प्रति सम्मान और सामाजिक एकता की भी सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया।
और भी ऐसी खबरों के लिए डाइनलोड करें nation mirro app
