
योगी का जोरदार संबोधन
आजमगढ़ के सलारपुर में आयोजित जनसभा में सीएम योगी ने कहा, “जो बेटियों और व्यापारियों की सुरक्षा में सेंध लगाएगा, उसके लिए यमराज का टिकट रिजर्व करवा देंगे।” उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार सुरक्षा और विकास में कोई समझौता नहीं करेगी। योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले आजमगढ़ का नाम सुनकर लोग डरते थे, लेकिन अब यह क्षेत्र “अदम्य साहस और विकास का गढ़” बन चुका है। उन्होंने 2017 से पहले की भर्ती प्रक्रियाओं पर तंज कसते हुए कहा, “पहले भर्ती आने पर चाचा और भतीजा वसूली के लिए निकल पड़ते थे। बिना पैसे के भर्ती नहीं होती थी। लेकिन अब कोई भेदभाव नहीं है, नौकरियां पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से दी जा रही हैं।” सीएम ने यह भी कहा कि उनकी सरकार “विरासत का संरक्षण और विकास का समन्वय” स्थापित कर रही है।

Gorakhpur Link Expressway Inauguration: मथुरा-वृंदावन का विकास
सीएम योगी ने अपने संबोधन में अयोध्या के बाद मथुरा-वृंदावन के विकास की बात कही। उन्होंने बताया कि “अयोध्या के बाद अब मथुरा-वृंदावन की बारी है। हमारा काम वहां भी शुरू हो चुका है।” मथुरा-वृंदावन में 30,080 करोड़ रुपये की लागत से 195 परियोजनाएं प्रस्तावित हैं, जिनमें से 23 शुरू हो चुकी हैं। योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब “एक्सप्रेस-वे प्रदेश” बन रहा है, और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे जैसे प्रोजेक्ट्स क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था, पर्यटन, और रोजगार सृजन को बढ़ावा देंगे। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि “1857 की क्रांति के समय यदि ऐसी कनेक्टिविटी होती, तो शायद देश पहले ही आजाद हो गया होता।”
एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण
Gorakhpur Link Expressway Inauguration: लोकार्पण के बाद, सीएम योगी ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का कार से निरीक्षण किया और बीच में खड़े होकर फोटो भी खिंचवाई। उन्होंने अंबेडकरनगर के कम्हरियाघाट में घाघरा नदी पर बने दो किलोमीटर लंबे पुल का निरीक्षण किया। गोरखपुर के भगवानपुर टोल प्लाजा पर पहुंचकर, उन्होंने यूपीडा की सुरक्षा फ्लीट को हरी झंडी दिखाई, जिसमें 5 इनोवा, 5 कैम्पर, 4 एम्बुलेंस, 2 क्रेन, और 1 हाइड्रा वाहन शामिल हैं। सीएम ने निर्माण कर्मियों के साथ फोटो खिंचवाकर उनका हौसला बढ़ाया और हरिशंकरी पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। यह एक्सप्रेस-वे गोरखपुर से लखनऊ का सफर मात्र 3.5 घंटे में संभव बनाएगा, जिससे पूर्वांचल के लोगों को समय और सुविधा दोनों मिलेगी।
