CM Yogi held review meeting in Lucknow: लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आवास और शहरी नियोजन विभाग की बैठक की। उन्होंने विकास प्राधिकरणों में लंबित भवन मानचित्रों के मामलों को जल्दी और एक बार में निपटाने का निर्देश दिया। बार-बार आपत्तियां लगाने पर नाराजगी जताई।
मुख्यमंत्री ने कहा – इस महीने के आखिर तक शहरों के GIS बेस्ड मास्टर प्लान को मंजूरी दे दी जाए। शहरी नियोजन, सुरक्षा, और डिजिटल प्रबंधन को एक साथ लागू करने पर जोर दिया।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath chairs a meeting with the Housing and Revenue Department officials in Lucknow. pic.twitter.com/2IxJFtwXjr
— ANI (@ANI) May 3, 2025
CM Yogi held review meeting in Lucknow: CM ने मेट्रो की ली जानकारी
मुख्यमंत्री ने बैठक में मेट्रो परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। कानपुर मेट्रो का मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक का हिस्सा बनकर तैयार है। कॉरिडोर एक और दो का काम 2025 तक पूरा होगा। आगरा मेट्रो का पहला कॉरिडोर दिसंबर 2025 और दूसरा 2026 तक तैयार होगा। लखनऊ मेट्रो का चारबाग से बसंतकुंज तक का काम तेजी से चल रहा है।
IECCC का काम 2 साल में होगा पूरा
CM ने लखनऊ विकास प्राधिकरण का दायरा बढ़ाने और JPNIAC को जल्दी इसके हवाले करने का आदेश दिया। भवन निर्माण नियमों पर 16 अप्रैल से 30 मई तक लोगों से सुझाव मांगे गए हैं। 900 करोड़ के ‘इंटरनेशनल एक्जीबिशन-कम-कन्वेंशन सेंटर’ का काम 2 साल में पूरा करने का लक्ष्य है। यह सेंटर नए लखनऊ की पहचान बनेगा। UP-SCR परियोजना के DPR में अब देरी नहीं होगी।
