CM योगी ने खिलाड़ियों की तरह 2 बार बॉल को बास्केटबॉल कोर्ट में पटका, फिर बास्केट में उछाल दी। सीएम योगी ने खिलाड़ियों से बात की, और गैस गुब्बारे आसमान में छोड़े।


आगे बढ़ रहे UP के खिलाड़ी
CM योगी ने कहा – साल 2014 से पहले खेलकूद की प्रतियोगिताएं सरकार के एजेंडे में नहीं थी। खिलाड़ी या तो पलायन करते थे या निराश होकर बैठ जाते थे। लेकिन आज UP के गांव-गांव में खेलकूद प्रतियोगिताएं हो रही हैं। यहां तक की सांसद और विधायक भी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहें, जिससे तमाम खिलाड़ी अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्रांतीय-राष्ट्रीय स्तर की टीमों में प्रतिभाग करने की तरफ आगे बढ़ रहे हैं।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में वर्ष 2036 का ओलंपिक भी भारत में हो…
इसमें भारत अधिकाधिक मेडल प्राप्त करे, इसकी तैयारी हम सबको करनी चाहिए… pic.twitter.com/8MaeBV6dJF
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 16, 2026
CM Yogi Basketball Gorakhpur: 31 टीमें हिस्सा ले रही
योगी ने कहा कि खेल के लिए स्वस्थ शरीर का होना जरूरी है और ये तभी प्राप्त हो सकता है जब कोई भी नियम और संयम के साथ रहेगा। जब शरीर स्वस्थ होगा तो जीवन के सभी साधन प्राप्त होंगे। बता दे कि, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में बास्केटबॉल महिला टूर्नामेंट 15 से 19 जनवरी तक होगा। इसमें पूर्वी क्षेत्र के 14 राज्यों की कुल 31 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
‘पहली स्पोर्ट युनिवर्सिटी मेरठ में’
CM Yogi Basketball Gorakhpur: सीएम ने कहा प्रदेश में पहली स्पोर्ट युनिवर्सिटी मेरठ में बनाई गई। जहां से खेल में खिलाड़ियों को कौशल और तकनीक मिलेगी। CM ने गोरखपुर की धरती के ऐतिहासिक महत्व का भी जिक्र करते हुए कहा कि चौरी-चौरा की क्रांतिकारी घटना यहीं हुई, जिससे विदेशी हुकूमत को हिलाने का काम किया। मुंशी प्रेमचंद की कर्मस्थली भी यही पर है।
500 से ज्यादा खिलाड़ियों को नौकरी
CM योगी ने कहा- UP में हम हर ग्राम पंचायत में खेल मैदान बना रहे हैं। अब केवल ओलिंपिक, कॉमनवेल्थ और एशियाड में मेडल पाने वाले खिलाड़ियों को ही भारत सरकार ही नहीं प्रदेश सरकारें भी पुरस्कार देती हैं। अब तक हम 500 से ज्यादा खिलाड़ियों को प्रदेश के अलग-अलग विभागों में नौकरी दे चुके हैं।
अब तक हमने उत्तर प्रदेश के अंदर 500 से अधिक खिलाड़ियों को…
अलग-अलग विभागों में सीधे नौकरी दी है… pic.twitter.com/5viZ3mxkMA
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 16, 2026
डिप्टी SP, तहसीलदार और क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी के 6 पद सीधे खिलाड़ियों को दे रहे हैं। खेलकूद केवल एक आधार न बनें, यह केवल औपचारिकता न रहे, बल्कि इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। इसके लिए प्रदेश में 96 हजार से ज्यादा स्पोर्ट्स किट युवक मंगल दल और महिला मंगल दल को दिए गए हैं।
