इससे पहले CM योगी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। विश्वनाथ मंदिर में पूजा के बाद वे काल भैरव मंदिर पहुंचे और यहां भी पूजा-अर्चना की।
क्या बोले CM योगी?
इसके बाद CM ने वारासणी के सर्किट हाउस में प्रेस-कॉन्फ्रेंस की। CM योगी ने कहा कि साल 2014 के बाद से काशी में लगातार विकास हो रहा है। काशी के घाट वाराणसी की पहचान हैं। काशी में 50 हजार श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं। काशी में लगातार नये-नये अस्पताल खुले रहे है। अब काशी में नौजवानों के लिए रोजगार के नये-नये अवसर मिल रहे है।
वर्ष 2014 के पहले काशी में गंगाजल आचमन तो दूर, स्नान करने लायक भी नहीं था…
आज आचमन भी कर सकते हैं, स्नान भी कर सकते हैं… pic.twitter.com/hGMKIhF0dz
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 17, 2026

AI तस्वीर बनाने वाले को CM की चेतावनी
सीएम योगी ने कहा- अहिल्याबाई का कांग्रेस ने सम्मान नहीं किया। कोंग्रेस नेताओं की टिप्पणी पर हंसी और दया आती है। ये ऐसा है, जैसे 100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली। मैं AI से तस्वीर बनाने वालों को चेतावनी देता हूं, इसे बिल्कुल स्वीकार नहीं है।
काशी को बदनाम करने की जो साजिश हो रही है, उसका पर्दाफाश होना चाहिए… pic.twitter.com/diDpzktSMX
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 17, 2026
CM Yogi Ahilyabai Statue AI Video: दावा – अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति तोड़ी
बता दे कि, 10 जनवरी को इंदौर के होल्कर ट्रस्ट ने दावा किया कि मणिकर्णिका घाट पर देवी अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति तोड़ दी गई। साथ ही कई धार्मिक प्रतीकों को भी नुकसान हुआ। इसके बाद कुछ तस्वीरें और भी सामने आई थीं। जिन्हें वाराणसी के DM ने AI जनरेटेड करार दिया था।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी, और अखिलेश यादव ने भी इसके लिए BJP को जिम्मेदार बताया था। फिलहाल, मणिकर्णिका घाट पर नए निर्माण का काम अभी रोक दिया गया है।
