CM Yogi wished devotees: उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी को अवसर पर अमृत स्नान की सभी श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए एक्स सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें साझा की और लिखा- “महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, सभी अखाड़ों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई!”

महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, सभी अखाड़ों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई! pic.twitter.com/iRpCi1FmJg
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 2, 2025
CM Yogi wished devotees: सीएम ने कहा- यह सनातन संस्कृति का वंदन है
सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा- यह सनातन संस्कृति का वंदन है, भारत की एकता व आस्था का अभिनंदन है, श्रद्धा का अभिवादन है, महाकुम्भ का आह्वान है… हर-हर गंगे!
यह सनातन संस्कृति का वंदन है,
भारत की एकता व आस्था का अभिनंदन है,
श्रद्धा का अभिवादन है,
महाकुम्भ का आह्वान है…हर-हर गंगे! pic.twitter.com/dIMsLFgBlB
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 3, 2025
