विष्णुदेव साय सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सूरजपुर जिले के दौरे पर है.. दौरे से पहले वह राजधानी स्थित मुख्यमंत्री निवास से राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत एक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

विष्णुदेव साय सूरजपुर: आयोजित कर्मा प्रतियोगिता में भी शामिल होंगे
सीएम सूरजपुर में 174 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे. इस दौरान वे कई निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. साथ ही सीएम ग्राम चुनगड़ी में आयोजित कर्मा प्रतियोगिता में भी शामिल होंगे.
Also Read-छत्तीसगढ़ सरकार सुधार : साय सरकार ने बदली सोच, सुधारी व्यवस्था
विष्णुदेव साय सूरजपुर: दो दिन पहले जशपुर का किया दौरा
सीएम दो दिन पहले जशपुर दौरे पर थे. जहा उन्होंने जिले में 122 करोड़ से अधिक के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपुजन किया और उज्ज्वला योजना के तहत 2 हजार से अधिक महिलाओं को घरेलू गैस कनेक्शन प्रदान किए..
Also Read-Chief Minister Vishnudev Sai in Surajpur: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सूरजपुर जिले के दौरा
दो लाख की आबादी के लिए जीवनरेखा बताया
साथ ही विकासखंड बगीचा में लगभग 2.43 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण करते हुए इसे वनांचल और विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा सहित लगभग दो लाख की आबादी के लिए जीवनरेखा बताया.
अस्पतालों में रेफर करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई
बता दें की मुख्यमंत्री साय ने इसी परिसर में मेगा हेल्थ कैंप का शुभारंभ भी किया, जिसमें न्यूरो, नेफ्रोलॉजी, हड्डी रोग, स्त्रीरोग, ईएनटी, प्लास्टिक सर्जरी सहित सुपर-स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने हजारों लोगों की जांच, लैब टेस्ट और निःशुल्क दवा वितरण किया तथा गंभीर रोगियों को उच्चस्तरीय अस्पतालों में रेफर करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई..
