CM VISHNUDEO SAI NEWS: छत्तीसगढ़ सरकार दिव्यांग खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. सीएम से आज जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग तीरंदाज होरीलाल यादव और लक्की सोनी ने मुलाकात की.

आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं के अभाव की बात कही
इस दौरान उन्होंने CM से उच्च स्तरीय खेल उपकरण और आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं के अभाव की बात कही.
मुख्यमंत्री को बताया कि.. वे दिव्यांग तीरंदाजी के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं और आगामी फरवरी माह में पटियाला में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे हैं.
हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खिलाड़ियों की बातों को गंभीरता से सुना और उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया.
साथ ही उन्होंने कहा कि.. राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे.
लगन के साथ अभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित किया
CM VISHNUDEO SAI NEWS: मुख्यमंत्री ने दोनों तीरंदाजों को अपने खेल कौशल को निरंतर निखारने और पूरी मेहनत व लगन के साथ अभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित किया.
READ MORE: मध्य प्रदेश को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान.. आज गुवाहाटी में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
