CM Vishnu Deo Sai Meeting : सरेंडर नक्सलियों को मिल रहा राजमिस्त्री प्रशिक्षण
CM Vishnu Deo Sai Meeting : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बस्तर संभाग के दौरे पर सुशासन तिहार के अंतर्गत अफसरों की बड़ी समीक्षा बैठक ली। इस दौरान बीजापुर में सरेंडर किए गए नक्सलियों को राजमिस्त्री का प्रशिक्षण दिए जाने की अनूठी पहल की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस मॉडल को अन्य जिलों में भी लागू किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य सिर्फ कानून-व्यवस्था नहीं, बल्कि पुनर्वास और मुख्यधारा से जोड़ने की नीति पर आधारित है। इस पहल से यह स्पष्ट होता है कि राज्य शासन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में संवेदनशीलता के साथ सुशासन को स्थापित करने के लिए गंभीर प्रयास कर रहा है।
सुशासन तिहार: जमीन पर दिखे विकास कार्यों के असर का मूल्यांकन
सीएम साय ने कहा—”सुशासन तिहार का उद्देश्य बीते डेढ़ सालों में सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जमीनी हकीकत का मूल्यांकन और जनता जनार्दन से सीधा संवाद कर ईमानदार फीडबैक लेना है।”उन्होंने कोंडागांव, बस्तर और सुकमा जिलों के अधिकारियों की बैठक लेकर उनके कार्यों की समीक्षा की और जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा।
बीजापुर मॉडल की सीएम ने की तारीफ
बीजापुर जिले में प्रशासन द्वारा सरेंडर नक्सलियों को राजमिस्त्री का व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे वे रोजगार के स्थायी साधनों से जुड़कर समाज में सम्मानपूर्वक जीवन बिता सकें।
मुख्यमंत्री साय ने कहा—“बीजापुर प्रशासन की यह पहल अनुकरणीय है। अन्य नक्सल प्रभावित जिलों को भी ऐसे मानव-केंद्रित पुनर्वास मॉडल अपनाने चाहिए।”
यह पहल राज्य सरकार के “गन से ग्रोथ की ओर” विजन को ज़मीन पर उतारती दिख रही है।
वनोपज आधारित रोजगार और महिला सहभागिता को प्राथमिकता
सीएम ने कहा कि बस्तर अंचल में इमली, रेशम कोकून, लाख, शहद और अन्य वनोपज से जुड़ी गतिविधियों के जरिए स्थानीय समुदायों, विशेष रूप से महिलाओं को रोजगार दिया जाना चाहिए। इसके लिए उन्होंने अफसरों को यह निर्देश दिए—
रेशम पालन, मधुमक्खी पालन, लाख उत्पादन को बढ़ावा दिया जाए
वैल्यू एडिशन के लिए रणनीति बनाई जाए
स्थानीय उत्पादों का प्रचार और विपणन सुनिश्चित किया जाए
महिलाओं की भागीदारी को योजनाओं में विशेष प्राथमिकता दी जाए
इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस: हाईवे निर्माण की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि कार्यों में हो रही देरी को दूर करने के लिए—
फॉरेस्ट क्लियरेंस, मुआवजा प्रकरण, रिटेंडर प्रक्रिया का जल्द समाधान करें
जिलाधिकारी व्यक्तिगत मॉनिटरिंग करें
समयबद्ध निर्माण कार्य सुनिश्चित करें
उज्ज्वला योजना में तेजी: गैस सब्सिडी और रिफिलिंग प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश
बड़ी संख्या में नए आवेदन प्राप्त हुए हैं
रिफिलिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए अभियान चलाएं
गैस सब्सिडी के प्रचार-प्रसार के लिए ग्राम स्तर पर संपर्क करें
पीएम उज्ज्वला योजना को पूरी तरह सार्थक और स्थायी बनाया जाए
कृषि को नई दिशा: मक्का और जैविक धान पर विशेष बल
“मक्का की खेती को उन्नत तकनीक और वैज्ञानिक तरीकों से जोड़ा जाए ताकि किसानों की आय में वास्तविक वृद्धि हो।”
साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि—
- जैविक सुगंधित धान की खेती को प्रमोट करें
- सर्टिफिकेशन, मार्केटिंग और ब्रांडिंग में जिला प्रशासन खुद रुचि ले
- किसानों को प्रशिक्षण और बाजार उपलब्धता सुनिश्चित करें
Read More :- JN.1 वैरिएंट: भारत में कोरोना के मामलों में अचानक वृद्धि, 28 मौतें
Watch Now :-किसानों को मोदी सरकार का तोहफा… MSP में बढ़ोतरी! | AGRICULTURE
