CM Vishnu Deo Sai Rover Ranger Jamboree: छत्तीसगढ़ का बालोद जिला देशभर के युवाओं के लिए प्रेरणा और गौरव का नया केंद्र बन गया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि..

CM Vishnu Deo Sai Rover Ranger Jamboree: रेंजर जंबूरी में देश-विदेश से आए लगभग 15 हजार
जिला बालोद के ग्राम दुधली में 9 से 13 जनवरी तक आयोजित प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी में देश-विदेश से आए लगभग 15 हजार रोवर-रेंजर अपनी सेवा भावना, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र के प्रति समर्पण का जीवंत प्रदर्शन कर रहे हैं.
युवा शक्ति को राष्ट्रीय मंच पर लाने का सुनहरा अवसर

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ऐतिहासिक जंबूरी छत्तीसगढ़ की युवा शक्ति को राष्ट्रीय मंच पर लाने का सुनहरा अवसर है.
सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि.. बालोद की धरती पर उमड़ा यह उत्साह भारत की भावी पीढ़ी की ऊर्जा, समर्पण और संकल्प को स्पष्ट रूप से प्रतिबिंबित करता है.
CM Vishnu Deo Sai Rover Ranger Jamboree: पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही
साथ ही कहा की राज्य सरकार युवाओं के खेल, कौशल विकास और नेतृत्व क्षमता को सुदृढ़ करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है.
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि.. अनुशासित, प्रशिक्षित और आत्मविश्वासी युवा शक्ति ही विकसित भारत की मजबूत नींव बनेगी.
READ MORE: डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर सम्मान समारोह एवं शोध संगोष्ठी का आयोजन.. CM मोहन शामिल
