cm stalin challenges amit shah on neet delimitation : अमित शाह के बयान पर सीएम स्टालिन पर पलटवार
cm stalin challenges amit shah on neet delimitation : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने शुक्रवार को NEET परीक्षा और 2026 के परिसीमन प्रस्ताव को लेकर केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु हमेशा से ही NEET के खिलाफ रहा है क्योंकि यह ग्रामीण, गरीब और पिछड़े वर्ग के छात्रों के खिलाफ है।
स्टालिन ने कहा –
“हमने विधानसभा में NEET के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया, लेकिन केंद्र ने हमारी भावनाओं को नजरअंदाज किया। अमित शाह तमिलनाडु को नजरअंदाज नहीं कर सकते।”
🧭 परिसीमन पर केंद्र को घेरा
स्टालिन ने 2026 में होने वाले परिसीमन को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि यह दक्षिण भारत के राज्यों के साथ “जनसंख्या-आधारित भेदभाव” है।
उन्होंने केंद्र से साफ पूछा कि अगर जनसंख्या नियंत्रण में अग्रणी रहे राज्य को सजा दी जाएगी तो यह न्याय कैसे है?
🧨 अमित शाह को सीधी चुनौती
गृह मंत्री अमित शाह के हालिया बयान पर टिप्पणी करते हुए, जिसमें उन्होंने कहा था कि “2026 के बाद सरकार बीजेपी की होगी”, स्टालिन ने तीखा सवाल पूछा –
“आप 2026 में सरकार बनाने की बात करते हैं, पहले यह बताइए – तमिलनाडु कब बनेगा?”
उन्होंने आगे जोड़ा –
“तमिलनाडु कभी दिल्ली के सामने नहीं झुकेगा। यह राज्य अपनी आत्मसम्मान और सामाजिक न्याय की विरासत को नहीं छोड़ेगा।”
🎯 स्टालिन का राजनीतिक संदेश
स्टालिन का यह बयान स्पष्ट संकेत है कि DMK 2024 के लोकसभा चुनाव के साथ-साथ 2026 के राज्य चुनाव में भी केंद्र के कथित “उत्तर-झुकाव” एजेंडे का विरोध जारी रखेगी।
Read More:-Abhinav Shukla Criticizes Asim Riaz: ‘ना दिमाग है ना सही रवैया’ रुबीना के सपोर्ट में पति अभिनव…
Click this:- Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
Watch Now:- Nation Mirror Exclusive: ग्राउंड जीरो पर पहुंचा Nation Mirror
