CM CABINET BETHAK: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में रविवार दो मार्च को कैबिनेट की बैठक होगी। यह मीटिंग दोपहर तीन बजे मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित की जाएगी।इस बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लिए जा सकते हैं।
जहा मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर चर्चा हो सकती है. बजट सत्र में राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी 2025 का बजट 03 मार्च को विधानसभा में प्रस्तुत करेंगे.
CM CABINET BETHAK: विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर होगी चर्चा
जानकारी के अनुसार मंत्रिमंडल की बैठक में चौधरी बजट का मसौदा प्रस्तुत करेंगे। विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा होने की संभावना है। साथ ही इस बैठक में मंत्रियों को विधानसभा में विधायको के प्रश्नों के जवाब देने के विषय में भी चर्चा होगी। वहीं, बीते नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायतों में बंपर जीत के बाद उन्हें पर्याप्त राशि मुहैया कराए जाने पर भी चर्चा होगी।

CM CABINET BETHAK: तीन मार्च को होगा बजट पेश
तीन मार्च को साय सरकार का दूसरा बजट विधानसभा बजट सत्र में वित्त मंत्री ओपी चौधरी दोपहर 12 पेश करेंगे। यह बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट माना जा रहा हैं। बजट से पहले 2 मार्च को साय सरकार का महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक होने जा रहा हैं। यह बैठक कई मायनो पर अहम् मानी जा रही हैं। तीन मार्च को सदन में बजट पेश होना हैं इससे पहले कैबिनेट की बड़ी बैठक में कुछ बड़ा फैसला लिया जा सकता हैं। राज्य में आर्थिक मामलो से जुड़े हुए फैसलों पर सरकार की मुहर लग सकती हैं।
सूत्र : 1 लाख 60 हजार करोड़ से अधिक का होगा बजट
माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी 1 लाख 60 हजार करोड़ से अधिक का बजट पेश कर सकते हैं।पिछले साल वित्त मंत्री ने 1 लाख 47 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया था। इस बजट में महतारी वंदन योजना, बड़े शहरों में फ्री वाई-फाई के साथ टूरिज्म को लेकर भी कई ऐलान हो सकते हैं।
25 साल में 30 गुना बढ़ा बजट
पिछले 25 सालों में छत्तीसगढ़ का बजट 30 गुना बढ़ा है। 2000 में जब छत्तीसगढ़ का पहला बजट पेश हुआ था वह बजट 5700 करोड़ का था जो अब पिछले साल के रिकॉर्ड के मुताबिक 1 लाख 47 हजार करोड़ पहुंच चुका है। 3 मार्च को पेश होने जा रहा नया बजट भी बढ़ोतरी लेकर आएगा।
