CM Saye tribute Guru Ravidas- Swami Dayanand: महान संत गुरु रविदास जी की 648वी जयंती और स्वामी दयानन्द सरस्वती जी की 200वी जयंती है। इस पर सीएम विष्णु देव साय ने महान संत गुरु रविदास जी औरस्वामी दयानन्द को याद करते हुए ट्वीट कर नमन किया है साथ ही “राजिम कुंभ कल्प” मेला शुभकामनाएं भी दी हैं।
CM Saye tribute Guru Ravidas: CM साय ने महान संत गुरु रविदास को किया नमन
सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि-
“सामाजिक एकता एवं समरसता के प्रतीक, महान समाज सुधारक संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।”
सामाजिक एकता एवं समरसता के प्रतीक, महान समाज सुधारक संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। pic.twitter.com/rJxb7CP9Lt
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 12, 2025
संत गुरु रविदास जी की 648वी जयंती
महान संत गुरु रविदास जी की 648वी जयंती 12 फरवरी को हर जगह बड़े ही धूम-धाम से मनायी जाएगी। इस दिन कई जगहों पर सरकार छुट्टी घोषित करती है. उन्होंने जिस प्रकार से अपना जीवन समाज से जात-पात और छुआछूत जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए समर्पित कर दिया, वो आज भी हम सबके लिए प्रेरणादायी है. संत गुरु रविदास एक महान समाज सुधारक थे और शांति, प्रेम तथा भाईचारे के सन्देश वाहक थे।

रविदास जी ने कहा था कि ‘मन चंगा, तो कठौती में गंगा’ अर्थात् – मन शुद्ध है, नीयत अच्छी है तो वह कार्य गंगा के समान पवित्र है।
CM Saye tribute Swami Dayanand: CM साय ने महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती को किया नमन
सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि-
महान समाज सुधारक एवं आर्य समाज के संस्थापक महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
महान समाज सुधारक एवं आर्य समाज के संस्थापक महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। pic.twitter.com/99RL1sW6zA
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 12, 2025
स्वामी दयानन्द सरस्वती जी की 200वी जयंती
स्वामी दयानन्द सरस्वती जी की 200वी जयंती है। स्वामी दयानंद जी का जन्म 12 फरवरी, 1824 ई. को गुजरात के काठियावाड़ जिले के टंकारा ग्राम के एक समृद्ध ब्राह्मणकुल में हुआ था। वे बचपन से ही अत्यंत प्रतिभावान थे। उन्होंने बाल्यकाल में ही यजुर्वेद व अन्यान्य शास्त्रों को कंठस्थ कर लिया था। आपको बता दें कि स्वामी दयानंद सरस्वती वेदों के माध्यम से संपूर्ण विश्व के कल्याण की आकांक्षा रखते थे।

सीएम ने “राजिम कुंभ कल्प” दी शुभकामनाएं
सीएम ने शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर लिखा कि-
“भव्य, दिव्य, नव्य राजिम कुंभ कल्प…
माघ पूर्णिमा से शुरू हो रहे धर्म, आस्था और संस्कृति का संगम “राजिम कुंभ कल्प” मेला की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
राजिम कुंभ कल्प छत्तीसगढ़ की आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक है, साथ ही यहां की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का जीवंत संगम भी है।
आइए, हम सभी इस ऐतिहासिक और पवित्र समागम के साक्षी बनें।”
भव्य, दिव्य, नव्य राजिम कुंभ कल्प…
माघ पूर्णिमा से शुरू हो रहे धर्म, आस्था और संस्कृति का संगम “राजिम कुंभ कल्प” मेला की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
राजिम कुंभ कल्प छत्तीसगढ़ की आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक है, साथ ही यहां की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का जीवंत संगम भी है।… pic.twitter.com/OPXMmF9xfE
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 12, 2025
