
cm sai with wife
CM Sai With Wife Visit Mahakumbh: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय अपनी पत्नी कौशल्या साय के साथ प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से रवाना हो गए। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के राज्यपाल रमेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह और उनकी पत्नी भी महाकुंभ के लिए रवाना हुए।
इसके साथ ही मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक और उनके परिवारजन भी इसी फ्लाइट से प्रयागराज के लिए रवाना हुए। सभी नेता नगरीय निकाय चुनाव समाप्त होने के बाद प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने का निर्णय लिया।
आस्था, भक्ति और अध्यात्म का महोत्सव है महाकुंभ
सनातन संस्कृति का भव्य एवं दिव्य उत्सव है महाकुंभ pic.twitter.com/YbT1ztGPrR— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 13, 2025
CM Sai With Wife Visit Mahakumbh: सीएम साय ने ट्वीट कर दी जानकारी
सीएम साय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- “आज हम सबका सौभाग्य है कि तीर्थराज प्रयाग में आयोजित महाकुंभ के त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान का लाभ प्राप्त होगा और इस अवसर पर समस्त छत्तीसगढ़वासियों के सुख-समृद्धि की कामना करेंगे।
हर-हर गंगे!”
आज हम सबका सौभाग्य है कि तीर्थराज प्रयाग में आयोजित महाकुंभ के त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान का लाभ प्राप्त होगा और इस अवसर पर समस्त छत्तीसगढ़वासियों के सुख-समृद्धि की कामना करेंगे।
हर-हर गंगे! pic.twitter.com/zJAEmrv5RB
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 13, 2025
सीएम ने विमान बैठे तस्वीरें की साझा..
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपनी पत्नी कौशल्या साय के साथ प्रयागराज महाकुंभ के लिए स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना रायपुर से रवाना हो चुके है, तस्वीरें साझा कर दी जानकारी..
ट्वीट कर लिखा कि- “चलत बिमान कोलाहल होई।
जय रघुबीर कहइ सबु कोई॥
तीर्थराज प्रयाग के त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान करने और समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना के लिए महाकुंभ की ओर प्रस्थान।
चलत बिमान कोलाहल होई।
जय रघुबीर कहइ सबु कोई॥तीर्थराज प्रयाग के त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान करने और समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना के लिए महाकुंभ की ओर प्रस्थान। pic.twitter.com/ejEV5QNE1e
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 13, 2025