CM Sai MadeTea During The Road Show: सीएम साय, बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने के लिए रायगढ़ में 5 फरवरी को रोड शो किया। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 48 वार्डों के पार्षद और महापौर प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की। साथ ही सीएम ने महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान की चाय दुकान पहुंचकर चाय बनाई, और सीएम को चाय बनाते देख सभी उत्साह से भर गये। सीएम ने अपने रोड शो और चाय बनाने की तस्वीरे अपने एक्स सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की।
रोड शो की तस्वीरें एक्स पर शेयर करते हुए लिखा-

“हर जगह चल रही भाजपा की लहर
रायगढ़ नगर निगम में खिलेगा कमल
आज रायगढ़ में भाजपा के महापौर प्रत्याशी श्री जीवर्धन चौहान जी एवं समस्त पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित “भव्य रोड शो” में जनता के अपार उत्साह ने भाजपा की प्रचंड जीत का संकेत दे दिया है। रायगढ़ की जनता के अपार प्रेम और स्नेह के सामने नतमस्तक हूँ। सबका सहृदय आभार।
रोड शो में कैबिनेट मंत्री एवं रायगढ़ विधायक श्री ओपी चौधरी जी, महापौर प्रत्याशी श्री जीवर्धन चौहान जी, पूर्व विधायक श्री विजय अग्रवाल जी, जिलाध्यक्ष श्री अरुणधर दीवान जी, श्री गुरुपाल भल्ला जी, श्री विवेक रंजन सिन्हा जी, श्री उमेश अग्रवाल जी, श्री सुभाष पांडेय जी, श्री सतीश बेहरा जी, श्री अरुण कातोरे जी सहित अन्य वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।”
CM Sai MadeTea During The Road Show: सीएम साय ने रोड शो के दौरान बनाई चाय

सीएम साय ने चाय बनाते हुए महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान कि तारीफ करते हुए उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल में लिखा कि-
“चाय से ज्यादा मीठी जीवर्धन भाई की जुबान और उनका व्यवहार है।
आज रायगढ़ में कैबिनेट मंत्री श्री ओपी चौधरी जी साथ महापौर प्रत्याशी श्री जीवर्धन चौहान जी की चाय दुकान पहुंच चाय बनाई और हम सबने मिलकर चाय का आनंद लिया। जिस प्रकार चाय बेचने वाले श्री नरेंद्र मोदी जी आज देश के प्रधानमंत्री और दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं, ठीक उसी तरह चाय बेचने वाले भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता, महापौर प्रत्याशी जीवर्धन भाई भी जनता के आशीर्वाद से रायगढ़ के महापौर बनेंगे, नगर का सर्वांगीण विकास करेंगे।
इस अवसर पर भाजपा नेता गुरुपाल भल्ला, जिला अध्यक्ष अरुणधर दीवान, उमेश अग्रवाल, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, श्रीकांत सोमावार, विवेक रंजन सिन्हा, गौतम अग्रवाल सहित भाजपा के कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे।”
चाय से ज्यादा मीठी जीवर्धन भाई की जुबान और उनका व्यवहार है।
आज रायगढ़ में कैबिनेट मंत्री श्री ओपी चौधरी जी साथ महापौर प्रत्याशी श्री जीवर्धन चौहान जी की चाय दुकान पहुंच चाय बनाई और हम सबने मिलकर चाय का आनंद लिया। जिस प्रकार चाय बेचने वाले श्री नरेंद्र मोदी जी आज देश के… pic.twitter.com/oAtxO33pnR
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 5, 2025
