
Chhattisgarh Government:
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम से जानी जाएगी योजना
Chhattisgarh Government: खबर छत्तीसगढ़ से है जहां विष्णुदेव साय सरकार ने एक बार फिर राज्य की मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना का नाम बदल दिया है। बतादें कि यह योजना पहले स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के नाम से चलाई जा रही थी, जिसे अब फिर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना नाम दिया गया है। इस योजना की शुरूआत साल 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में हुआ था।
read more: अमित शाह की नक्सल पर हाईलेवल मीटिंग
बतादें कि इस योजना के तहत हर साल कक्षा 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाता है। टॉप करने वाले छात्रों को 1.5 लाख रुपये तक की छात्रवृत्ति दी जाती है। माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से योजना का नाम बदलने को लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है।
सरकार के इस कदम की कांग्रेस नेता ने की अलोचना
अब इस निर्णय के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल देखने को मिल रही है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने सरकार के इस कदम की आलोचना करते हुए कहा कि बीजेपी राज्य के महापुरुषों का अपमान कर रही है।
2018 में कांग्रेस सरकार ने बदली थी योजना का नाम
गौरतलब है कि 2018 में कांग्रेस सरकार बनने के बाद भूपेश बघेल ने इस योजना का नाम बदलकर स्वामी आत्मानंद छात्र प्रोत्साहन योजना कर दिया था। अब सत्ता परिवर्तन के साथ ही इसे फिर से पुराने नाम में वापस लाया गया है।
टॉपर्स के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा
Chhattisgarh Government: शिक्षा विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि इस योजना में लगने वाला पूरा खर्च छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा वहन किया जाएगा। सरकार ने यह भी घोषणा की है कि बहुत जल्द टॉपर्स के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
और भी ऐसी खबरों के लिए डाउनलोड करें nation mirror app