raipur memu train timetable fare: छत्तीसगढ़ में रेल कनेक्टिविटी को और ज्यादा बेहतर करने के लिए सीएम साय ने नई सौगात दी है. रायपुर से राजिम के बीच मेमू ट्रेन का सीएम विष्णु देव साय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रायपुर-राजिम ट्रेन सीबीडी, अभनपुर और मंदिर हसौद होकर चलेगी। इस ट्रेन के शुरू होने से रेल परिवहन को और मजबूत करेंगी, जिससे यात्री एवं माल परिवहन के बढ़ने से रेल राजस्व में बढ़ोतरी होगी।
रायपुर और राजिम के बीच 3 मेमू ट्रेन चलेगी
- रायपुर और राजिम के बीच 3 मेमू ट्रेन चलेगी।
- राजिम से रायपुर के बीच किराया 15 रुपए।
- रायपुर से अभनपुर का मात्र 10 रुपए है।
मेमू ट्रेन के चलने से अभनपुर से होते राजधानी रायपुर आने वाले वाले यात्रियों के समय की बचत होगी।सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी के मुताबिक रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, रायपुर से राजिम रोजाना 2 हजार लोग यात्रा करते हैं। इस इलाके के ढाई लाख लोगों को इसका लाभ मिलेगा। ट्रेन के शुरू होने से उन्हें राहत मिलेगी। यह रेलवे प्रोजेक्ट 1500 करोड़ का है।
15 से 30 रु किराया
यात्रा कर रहीं राजिम निवासी संगीता जोशी ने रोजगार के लिए हमें रोजाना रायपुर जाना पड़ता है। वर्तमान में बस से 120 रुपए आने और जाने में लगता है। अब ऐसा है कि 30 रुपए में आना जाना कर सकेंगे। हम महिलाओं के लिए इससे अच्छी बात क्या होगी कि हर दिन 90 रुपए बच जाएगा। इससे हम बहुत खुश हैं कि राजिम से रायपुर तक की ट्रेन चल रही है। पवन सिंह रायपुर में रहकर सिविल सेवा की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह रायपुर में पढ़ाई करते हैं। इसलिए रायपुर रुकना पड़ता है। क्योंकि रोजाना ट्रैवल करना थकान भरा होता है।
छात्रों को होगी आसानी
अब छात्र रोजाना राजिम से रायपुर जाकर पढ़ाई कर सकते हैं। इसके एक तरफ जहां खर्च कम होगा तो जल्दी पहुंच भी जाएंगे। राजिम के विकास पाण्डेय के बताया कि हम लोगों के लिए कनेक्टिविटी बढ़ गई है। इससे व्यापार बढ़ेगा और एजुकेशन भी बेहतर होगा।
Read More:- Best life changing habits: ज़िंदगी को आसान बनाने वाले 5 छोटे बदलाव जो आपकी सोच ही बदल देंगे.
