Sai Birthday Today:

प्रधानमंत्री ने सीएम को दी बधाई
CM Sai Birthday:-“छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. वे राज्य के लोगों के लिए tirelessly काम कर रहे हैं और समग्र विकास सुनिश्चित कर रहे हैं. उन्हें सार्वजनिक सेवा में लंबी और स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं.”
मंत्रियों ने भी दी बधाई
इधर छत्तीसगढ़ के मंत्रियों ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. डिप्टी सीएम और प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी सीएम साय को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि-
गृहजिले में मनाया जाएंगा जन्मदिन
सीएम अपना जन्मदिन अपने गृहजिला जशपुर में मनाएंगे. वे बगीचा जाने के लिए रायपुर से निकल चुके हैं. वे पूरा दिन आज अपने गृहजिले में ही मनाएंगे. जन्मदिन पर अपने गृह ग्राम बगिया रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जन्मदिन पर माता जी के आशीर्वाद के लिए जाता हूं.
सीएम साय का राजनीतिक सफर
विष्णुदेव साय के दादा बुद्धनाथ साय भी सन् 1947 से 1952 तक विधायक रहे. विष्णुदेव साय 1990 में ग्राम पंचायत बगिया के निर्विरोध चुने गये. इसी साल पहली बार अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के तपकरा विधानसभा के विधायक बनें. 1990 से 1998 तक दो बार उन्होंने तपकरा विधानसभा से विधायक के रूप में निर्वाचित होकर अपने दायित्व का निर्वाहन किया.
1999 में तेहरवीं लोकसभा,
2004 में चैदहवीं लोकसभा,
2009 में पंद्रहवीं लोकसभा
और 2014 में सोलहवीं लोकसभा
के लिए रायगढ़ छत्तीसगढ़ से सांसद चुने गए.
साल 2014 से 2019 तक केन्द्रीय राज्य मंत्री इस्पात खान श्रम रोजगार मंत्रालय का प्रभार भी प्राप्त हुआ.
सीएम साय ने अपनी प्रत्येक भूमिका के साथ न्याय किया.
Read More:- Sun Transits in Aquarius कुंभ राशि में सूर्य का गोचर से बढ़ेंगे खर्चे बढ़ेंगे, रिश्तों में आएगी खटास
पहले आदिवासी मुख्यमंत्री
CM Sai Birthday:- विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के प्रथम आदिवासी मुख्यमंत्री हैं.
वैसे आदिवासी कहते ही हमारे मन में एक ऐसी आकृति बनती है,
जिसमें सहजता सरलता और उदारता का बोध होता है.
प्रकृति के निकट हमारे आदिवासी भाई-बहनों के व्यक्तित्व
और व्यवहार में प्रकृति की ही तरह निर्मलता और उदारता दिखती है.
Click this: लैटस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
