CM Sai attended the road safety award ceremony: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 के अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा सम्मान समारोह में हिस्सा लिया.

हेलमेट पहनकर बाइक चालकों के दल के साथ स्कूटी चलाई
बता दें की सीएम साय ने कहा कि.. जन जागरूकता से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी. यातायात नियमों के प्रति सजगता ही हमें जनहानि से बचा सकता है.
सीएम साय ने सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए.. स्वयं हेलमेट पहनकर बाइक चालकों के दल के साथ स्कूटी चलाई.
साथ ही कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय ने राजधानी रायपुर के पंडरी में आधुनिक लाइसेंस सेंटर कार्यालय भवन पंडरी का भूमिपूजन और प्रदेश भर में मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के तहत 12 नवीन मार्गों में 12 नवीन बसों का शुभारंभ किया गया.
CM Sai attended the road safety award ceremony: जिससे वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि.. मानव जीवन अनमोल है. उन्होंने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए यातायात नियमों के पालन की अपील आम नागरिकों से की जिससे वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके.
इस कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा के लिए कार्य कर रहे राहगीरों, पुलिस मितान, चिकित्सकों, यातायात पुलिस कर्मियों सहित अन्य लोगों को सम्मानित किया गया है.
सड़क सुरक्षा बने जनआंदोलन-सीएम साय
छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने कहा कि.. सड़क दुर्घटनाओं में किसी माता की कोख सूनी हो जाती है. कई भाई अपनी बहन से हमेशा के लिए बिछड़ जाते हैं. साय ने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए रायपुर पुलिस ने अभिनव पहल करते हुए 4500 पुलिस मितान बनाए हैं.
व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है
CM Sai attended the road safety award ceremony: कार्यक्रम में परिवहन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि.. आज का कार्यक्रम मात्र एक औपचारिकता ना रहे बल्कि सड़क सुरक्षा का जनांदोलन बने.
सड़क दुर्घटना में तत्काल सहायता करने वाले राहगीरों को 25 हजार की राशि का प्रावधान किया गया है.सड़क दुर्घटना प्रभावितों के इलाज के लिए डेढ़ लाख के निःशुल्क इलाज की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है.
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी
मुख्यमंत्री साय ने कहा की राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 के अंतर्गत आयोजित की गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया.
साथ ही उन्होंने प्रदर्शनी में सड़क सुरक्षा पर स्कूल व कॉलेज के बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग और साइंस मॉडल की सराहना की.
read more: पचमढ़ी अभ्यारण्य से अलग होगा पचमढ़ी नगर.. कैबिनेट में मिलेगी मंजूरी
