Chhattisgarh News: खबर छत्तीसगढ़ के रायपुर से है जहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ राजनंदगांव स्थित डोंगरगढ़ का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दोपहर में डोंगरगढ़ के लिए रवाना होंगे और वहां चंद्रगृह तीर्थ में अमित शाह के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम साय ने कहा कि वे डोंगरगढ़ में छोटी बमलेश्वरी माता के दर्शन भी करेंगे। इसके बाद वे अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन के कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।
विद्यासागर जी के प्रथम समाधि स्मृति कार्यक्रम में जाएंगो अमित शाह
बतादें कि छत्तीसगढ़ में जहां एक ओर नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी ताकत झोंक रही हैं. तो वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. राजनांदगांव में आयोजित आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे.
मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने जाएंगे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद आचार्य विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव के कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे।
read more: एमपी के मुखिया का बयान… दिल्ली में खिलेगा कमल
18 फरवरी 2024 विद्यासागर जी महाराज ने ली थी समाधि
जानकारी के अनुसार 18 फरवरी 2024 को आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने डोंगरगढ़ के चंद्रगिरी तीर्थ में समाधि ली थी. . तिथि के अनुसार, उनके समाधि को 6 फरवरी यानी आज एक वर्ष पूर्ण हो रहे हैं, और एक वर्ष पूर्ण होने पर चंद्रगिरी ट्रस्ट द्वारा 1 से 6 फरवरी तक भव्य महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शाह के दौरे पर पुलिस-प्रशासन अलर्ट
Chhattisgarh News: छत्तीसघढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व में घोषणा की थी। इसके बाद बीजेपी की सरकार बनने के बाद साय सरकार प्रदेश में लगातार नक्सलियों के खिलाफ एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई कर रही है. वहीं, नक्सलियों को समाज से जोड़ने के लिए नक्सल उन्मूलन अभियान चला रही है. उनकी घर वापसी करा रही है,लेकिन जो सरकार की पहल के बाद भी नक्सलवाद का मार्ग नहीं छोड़ रहे, उनके खिलाफ सरकार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. अमित शाह सीएम विष्णु देव साय से नक्सल एक्शन समेत नगरीय निकाय चुनाव के ताजा हालातों पर भी चर्चा कर सकते हैं. आपको बतादें कि अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरे तरीके से अलर्ट है,जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।
watch now: Bhopal में किसानों का प्रदर्शन | मंत्रालय घेरने आए हजारों किसान! | डिप्टी CM खुद मिलने पहुंचे
