
सीएम ने एसडीआरएफ को 5 लाख रुपये पुरस्कार चेक किया प्रदान
CM Dhami Jawan Samman: खबर उत्तराखंड से है जहां उत्तराखंड के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को यानी आज मुख्यमंत्री आवास सभागार में महाकुंभ प्रयागराज-2025-26 अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया।
सीएम ने 112 जवानों का किया सम्मान
इस दौरान, मुख्यमंत्री धामी ने महाकुंभ में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले 112 NDRF जवानों को सम्मानित किया और उन्हें 5 लाख रूपये का पुरस्कार चेक सौंपा।
Click this: लैटस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
बतादें की आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के एसडीआरएफ जवानों ने महाकुंभ के दौरान अपनी पूरी निष्ठा और साहस से अपनी भूमिका निभाई, जिसे सभी ने सराहा।
हरिद्वार कुंभ में प्रयागराज महाकुंभ के अनुभव आयेंगे काम
आगे सीएम ने कहा कि उनके योगदान से न केवल आयोजन को सफलता मिली, बल्कि उन्होंने महत्वपूर्ण अनुभव भी हासिल किए। यह अनुभव आगामी हरिद्वार कुंभ-2027 के प्रबंधन को बेहतर बनाने में सहायक साबित होगा।
चुनौतीपूर्ण था कार्य- सीएम धामी
CM Dhami jawan samman: सीएम धामी ने कहा कि सनातन धर्म के महासंगम की चुनौती को संभालना चुनौतीपूर्ण कार्य था। बेहतर व्यवस्थाओं और प्रबंधन से यूपी के साथ ही उत्तराखंड सरकार का सर ऊंचा हुआ है। यही अनुभव 2027 के कुंभ में मददगार साबित होंगे। हमारा प्रयास है कि वाहनों के लिए सुनियोजित पार्किंग व्यवस्था हो जिसके लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है।
Read More:- 2 kumbhs and one ardh kumbh in 2 years : भारत में 2 साल में 2 कुंभ और एक अर्ध कुंभ होगा