CM PUSHKAR SINGH DHAMI: ऋषिकेश बाईपास परियोजना 1161 करोड़ की लागत से बनेगी. इस संबंध में जल्द मुख्यमंत्री धामी परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलेंगे.

CM PUSHKAR SINGH DHAMI: केंद्रीय राज्य मंत्री के साथ चर्चा की
और प्रस्तावित योजनाओं में सीएम ने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा के साथ चर्चा की. बता दें की.. ऋषिकेश में यातायात जाम की समस्या के समाधान के लिए 1161.27 करोड़ की लागत से ऋषिकेश बाईपास निर्माण की योजना प्रस्तावित है.
Also Read-ANKITA BHANDARI CASE: अंकिता भंडारी केस की हो CBI जांच.. देहरदून में जोरदार प्रदर्शन
फोरलेन बाईपास बनाया जाएगा
राष्ट्रीय राजमार्ग-सात के तहत तीनपानी से योग नगरी होते हुए खारास्रोत तक 12.67 किमी लंबाई में फोरलेन बाईपास बनाया जाएगा.
Also Read-CM MOHAN YADAV BAYAN:मीना समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
76 मीटर लंबाई का ROB प्रस्तावित है
जानकारी के अनुसार परियोजना में 4.876 किमी लंबाई में 3 हाथी कॉरिडोर के लिए एलिवेटेड मार्ग, चंद्रभागा नदी पर 200 मीटर लंबा पुल और रेलवे पोर्टल पर 76 मीटर लंबाई का ROB प्रस्तावित है.
इसके अलावा श्यामपुर रेलवे क्रॉसिंग पर 318 करोड़ की लागत से 76 मीटर लंबाई का आरओबी प्रस्तावित किया गया है.
