CM Omar Abdullah : लक्ष्मण सिंह बोले- पार्टी चाहे तो मुझे निकाल दे,मेरे लिए देश पहले
CM Omar Abdullah : पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लक्ष्मण सिंह ने अपनी ही पार्टी पर करारा हमला बोला है. हमले से आहत लक्ष्मण सिंह ने आयोजित कैंडल मार्च के बाद किला तिराहे पर श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर गंभीर आरोप लगाया
आतंकियों से मिले हुए हैं CM उमर अब्दुल्ला-लक्ष्मण सिंह
लक्ष्मण सिंह ने कहा कि उमर अब्दुल्ला आतंकवादियों से मिले हुए हैं और कांग्रेस को तत्काल नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार से समर्थन वापस लेना चाहिए. लक्ष्मण सिंह ने बताया कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर इस मामले से अवगत कराया है.
राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा को बताया नादान
आगे लक्ष्मण सिंह ने कहा कि राहुल जी के जीजा जी रॉबर्ट वाड्रा कहते हैं कि मुसलमानों को सड़क पर नमाज पढ़ने नहीं देते, इसलिए आतंकवादियों ने हमला किया है। लक्ष्मण सिंह ने वाड्रा और राहुल गांधी की सोच-समझकर बात करने की नसीहत देते हुए कहा कि इन्हीं की नादनियों की वजह से ऐसी घटनाएं होती हैं।
‘मेरे लिए देश पहले’- लक्ष्मण सिंह
सीनियर लीडर सिंह ने कहा कि मैं सारी बातें कैमरे के सामने बोल रहा हूं। मेरे लिए देश पहले हैं। अगर मुझे पार्टी से निकालना है तो निकाल दें। कांग्रेस के नेता 10 बार सोच-समझकर बोलें, नहीं तो चुनाव में उन्हें परिणाम भुगतना पड़ेगा। उन्होंने सीएम अब्दुल्ला पर हमला बोलते हुए कहा कि आतंक प्रभावित राज्यों का ऑडिट नहीं होता। वहां की सरकारें नरसंहार करने वालों का सहारा ले रही हैं। इसलिए जम्मू-कश्मीर के नेता खरबपति हो चुके हैं। उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि टूरिस्ट हवाई जहाज से आए थे और ताबूत में जा रहे हैं। उनका बयान बेहद निंदनीय है।
Raed More:- भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना की लाइन ऑफ कंट्रोल पर गोलीबारी का जवाब दिया
Click this:- Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
Watch Now:- Expose हुआ हवस का पर्चेबाज़ बाबा ! देखे NATION MIRROR की पूरी रिपोर्ट
