CM Nitish Barauli Inauguration: सीएम नीतीश कुमार की ‘समृद्धि यात्रा’ गोपालगंज के बरौली पहुंची। जहां मुख्यमंत्री नीतीश ने बतरदेह में सारण बांध का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 24 विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया।
134 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन
सीएम नीतीश बरौली प्रखंड कार्यालय पहुंचे। जहां जीविका, स्वास्थ्य, समाज कल्याण विभाग सहित कई स्टालों का निरीक्षण करने के साथ-साथ जीविका दीदियों से चर्चा की। वहीं प्रखंड कार्यालय के निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया गया। CM ने 134 करोड़ रुपये के 7 योजनाओं का उद्घाटन किया। इसके अलावा कुल 184 करोड़ की 33 योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

CM Nitish Barauli Inauguration: इन योजनाओं का शिलान्यास
- 13.75 लाख रुपए से बनने वाले पंचायतों में 25 स्वास्थ्य उपकेन्द्र होंगे
- प्रखंड सह अंचल कार्यालय बैकुंठपुर – 16.62 करोड़ की लागत
- राजकीय अभियंत्रण कॉलेज – 26.94 करोड़ रुपए
- स्टूडियो अपार्टमेंट
- 300 बेड का छात्रावास
- कुचायकोट प्रखंड की बनकटा पंचायत में भवन – 2.5 करोड़
- गोपालगंज प्रखंड की तिरबिरवां पंचायत में भवन – 3.05 करोड़ रुपये से
- यादवपुर शुक्ल पंचायत में सरकारी भवन – 3.05 करोड़
- BPS कालेज भोरे में एकेडमिक ब्लाक और साइंस बिल्डिंग – 26.89 करोड़ रुपये की लागत
- मांझा अंचल में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय – 56.74 करोड़ की लागत से
CM बोले – लोगों को मिली सरकारी नौकरी
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि 2023 से बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 2 लाख 58 हजार सरकारी शिक्षकों की बहाली की गयी है। साल 2006 से 3 लाख 68 हजार नियोजित शिक्षकों की बहाली की गयी, जिसमें से बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 28,976 सरकारी शिक्षक बने। अब नियोजित शिक्षकों को BPSC की परीक्षा देने की जरूरत नहीं है।
